नई दिल्ली, प्रीति अत्री। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। वही वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’2015 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म ने वरुण को बतौर ऐक्टर बॉलीवुड में स्थापित किया। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। वही अब खबर आ रही है कि श्रीराम जल्द ही अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म 1971 की वॉर पर बेस्ड होगी, जिसमे वरुण धवन को कास्ट किया गया है।
वरुण और श्रीराम की जोड़ी बहुत जल्द शहीद हुए लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बोयोपिक फिल्म में साथ काम करेंगे। फिल्म में वरुण धवन लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने वाले हैं। इस बारे में वरुण ने खुद अपने सोशल अकाउंट से जानकारी दी है, हाल ही में वरुण ने अपने सोशल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है कि, 'हैप्पी बर्थडे 2 #ArunKhetarpal.भारत के एक सैनिक के किरदार में नजर आना हमेशा से मेरा सपना था।
अगले साल के शुरुआत में फिल्की की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्हाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। आपको बता दे कि आज के दिन यानि 14 अक्टूबर के दिन ही शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का जन्मदिन है, इसीलिए इस खास दिन पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है। अरुण खेत्रपाल ने 16 दिसम्बर, 1971 को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करवाया था। इतना ही नहीं अरुण को महज 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ेंः
'The kapil sharma show'- गोविंदा से पहले 6 बार नाम बदल चुके हैं के हीरो न0. 1
वैसे तो डायरेक्टर श्री राम राघवन को थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन ये पहली बार होगा जब राघवन थ्रिलर फिल्म ना बनाकर एक वॉर फिल्म बनाएंगे। इससे पहले श्रीराम ने एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
वैसे ये पहली बार होगा जब वरुण धवन किसी फिल्म में इंडियन आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुली न0. 1 के रीमेक और स्ट्रीट डांसर थ्री की शूटिंग में काफी बिजी हैं, ये सभी फिल्में अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं।
यह भी पढ़ेंः
अमिताभ बच्चन को मिला 'KBC' के इस सीजन का तीसरा करोड़पति