नई दिल्ली, प्रीति अत्री। घर-घर में बाहुबली के नाम से फेमस होने वाले प्रभास आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाहुबली के बाद प्रभास के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। हर कोई प्रभास को पसंद करता है, फिर चाहे वो किसी भी उम्र का हो। चलिए आज प्रभास के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी जिन्दगी के कुछ ऐसे पहलुओं से रुबरू करवाएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
खबरों की माने तो बाहुबली की अपार सफलता के बाद प्रभास को करीब 5000 शादी के रिश्ते आए थे। जिन्हें प्रभास ने ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं खबरों पर यकीन करें तो कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि रासी सीमेंट के चेयरमैन भूपति राजा अपनी पोती का रिश्ता प्रभास के साथ तय करना चाहते हैं। लेकिन इन खबरों को बाद में प्रभास के घरवालों ने महज अफवाह बताया।
यह भी पढ़ेंः
Tik Tok पर वायरल हो रहा है Yo Yo Honey Singh का हमशक्ल, आप भी पहचान नहीं पाओगे कौन असली कौन नकली
इसके कुछ समय पहले ही फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने ट्वीट करके लिखा था कि अनुष्का और प्रभास दिसंबर में सगाई करने वाले हैं। हालांकि इस पर अुनष्का और प्रभास दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है, लेकिन दोनों के फैंस अनष्का और प्रभास की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बाहुबली यानि प्रभास को बॉलीवुड की एक हसीना बहुत पसंद है, प्रभास उनके साथ फिल्म भी करना चाहते हैं और वो कोई और नहीं बाजीराव की मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण हैं।
पूरे भारत में बाहुबली के नाम से मशहूर प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है। प्रभास ने 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन प्रभास सबकी नजरों में जरूर आ गये। 'ईश्वर' के बाद प्रभास ने 2005 में एस एस राजामौली की फिल्म 'छत्रपति' की जिसमें प्रभास ने रिफ्यूजी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद से मेकर्स प्रभास पर बड़ी फिल्मों के दाव खेलने लगे और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का दबदबा चल पड़ा।
फिल्मी बेकग्राउंड होने के बाद भी प्रभास कभी भी हीरो नहीं बनना चाहते थे, लेकिन वो कहते हैं ना कि, जो किस्मत में होता है वो आपको मिल ही जाता है। प्रभास का भी फिल्मों में आना तय था। आपको बता दे कि प्रभास के पिता सूर्यनारायण राजू जो एक प्रोड्यूसर हैं तो वहीं उनके चाचा कृष्णम राजू टॉलीवुड के जाने माने स्टार रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः
Ranbir Kapoor के साथ कौन है ये लड़की, जिसकी तस्वीर हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल