लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार लगातार घिरती जा रही है. हाथरस, बलरामपुर की घटना के बाद अब लखनऊ में गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़ित महिला पुलिस के आला अधिकारियों के पास fir लिखवाने के लिए चक्कर लगा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला पिछले 15 दिनों से लगातार थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.


शादी का झांसा देकर किया गैंगरेप


पीड़िता का आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता के मुताबिक, तीन लोगों ने घर पर बुलाकर गैंगरेप किया. पीड़िता का कहना है कि आठ माह पूर्व अभिषेक वर्मा नाम के शख्स ने शादी का झांसा देकर कानपुर से लखनऊ ले आया था. महिला ने आरोप लगाते हुये कहा कि परिवार से मिलाने के बहाने उसके गैंगरेप किया गया.


पुलिस नहीं दर्ज कर रही है शिकायत


ये घटना सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की है. आरोपी अभिषेक वर्मा रिटायर्ड दारोगा का बेटा है, इसके अलावा दो अन्य साथियों पर भी गैंगरेप का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि कमिश्नर सुजीत पांडेय से मिलने के बाद भी अबतक रिपोर्ट नहीं लिखी गई है. यही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि सरोजनीनगर थाने में बैठे पुलिस कर्मी उसे धमकाते हैं.


महिला ने आरोप लगाते हुये कहा कि आरोपी ने महिला की कुछ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी है. इसके अलावा महिला ने बताया कि शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें.


हाथरस गैंगरेप केस: मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बोले- आरोपियों को दी जाए फांसी