काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा मुसीबत गरीब मजदूरों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि उनकी रोज की कमाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है। ऐसे में कई फिल्मी सितारे उनकी मदद के लिए सामने आए हैं।





आपको बता दें कि हाल ही में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये का दान किया है। ताकि दिहाड़ी मजदूरो को इससे खाना और जरूरी सामान मिल सके। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। वहीं कपिल शर्मा के इस काम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि- "अब समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोनावायरस से खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में मैं 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। इसी के साथ कपिल ने लोगों से घर में रहकर सुरक्षित रहने की अपील भी की है।



कपिल शर्मा से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये दान किए। साथ ही मशहूर विलेन प्रकाश राज ने भी अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों को मई तक की सैलेरी दे दी है साथ 25-25 किलो की बहुत सी चावल की बोरियां भी दान में दी हैं।