डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड काफी तेजी से आ रहा है। क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से कहर मचाने वाले युवराज सिंह क्रिकेट से विदा लेने के बाद कुछ अलग हट कर करना चाहते हैं। जी हां, युवराज सिंह अब अपना डिजिटल डेब्यू करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच और छोटे भाई जोरावर सिंह के साथ एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इनके साथ वो भी उस वेब सीरीज में नजर आएंगे। फिल्मों के बैनर ड्रीम हाउस प्रोडक्शन्स के तले बनने वाली वेब सीरीज में युवराज की मां शबनम सिंह भी सहयोग करेंगी।
इस वेब सीरीज की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए हुई है और इस प्रेस कॉन्फ्रेस में युवराज सिंह की मां शबनम भी शामिल थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि 'दुनिया असली युवराज सिंह और जोरावर सिंह को देखेगी। वेब सीरीज में मुख्य किरदार मेरे छोटे बेटे जोरावर सिंह निभा रहे हैं। बतौर मां मुझे अपने दोनों बेटों और बहू पर गर्व है।'
ड्रीम हाउस प्रोडक्शन्स की मालिक नीता शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' की लेखक टीम का हिस्सा रहे हिंदी सिनेमा के पटकथा लेखक विपिन उनियाल ने इस सीरीज की स्टोरी लिखी है। हिंदी सिनेमा के कई और कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
आपको बता दें, कि युवराज सिंह के अलावा कई बॉलीवुड स्टार भी अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वही, फिल्ममेकर महेश भट्ट भी अपनी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन, अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद 2' में नजर आने वाले हैं। महेश मांजरेकर भी बतौर डायरेक्टर डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वो अभय देओल को लेकर एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं।