NEET 2021: नीट रिजल्ट्स जारी, जल्द होगी काउंसलिंग, यहां है इससे संबंधित अहम जानकारियां
नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 में चयनित स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कुछ ही समय में शुरू हो जाएगी. जानते हैं काउंसलिंग से संबंधित अहम जानकारियां.
कुछ समय पहले नीट परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित हुआ है. नतीजों के बाद अब बारी है काउंसलिंग की. परीक्षा में चयनित स्टूडेंट्स को अब काउंसलिंग में भाग लेना होगा. नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज एलॉट होगा.
सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया और स्टेट काउंसलिंग वेबसाइट्स पर खुद को रजिस्टर कराना होगा. उन्हें अपने स्कोर के बेसिस पर कॉलेज की च्वॉइस मार्क करनी होगी और सीट प्रिफरेंस बताना होगा. काउसलिंग के लिए करें ये तैयारियां.
राज्य के पास होता है इतनी सीटों का अधिकार –
नीट में उपलब्ध सभी सीटों में से कुल 15 प्रतिशत सीटें ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा भरी जाती हैं. बाकी सीटें भरने का अधिकार संबंधित स्टेट अथॉरिटीज के पास होता है. कुछ ही समय में स्टेट्स द्वारा काउंसलिंग के संबंध में जानकारी प्रेषित की जाएगी जिसमें पहले एप्लीकेशन देना होगा और बाद में मेरिट लिस्ट बनेगी.
उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग –
डायरेक्टर-जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश जल्दी ही नीट 2021 की काउंसलिंग शुरू करेगा. इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसका पता है – upneet.gov.in. अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है और ऐसी आशा है कि इस बार बोर्ड द्वारा कम से कम दो मेरिट लिस्ट्स जारी होंगी.
ये चीजें कर लें तैयार –
- इस बात का ध्यान रखें कि अपने मन-पसंद कॉलेज के अलावा सूची में एक-दो नाम ऐसे रखें जो ऑप्शनल हों. अगर मनचाहे कॉलेज में एडमिशन न मिले तो दूसरे बेस्ट कॉलेज में ही आवेदन करें जो आपके दिमाग में पहले से होना चाहिए.
- काउंसलिंग के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और सब की फोटो कॉपी भी निकालकर रख लें.
- अगर आप किसी कैटेगरी विशेष से संबंध रखते हैं और उसके अंडर एडमिशन चाहते हैं तो उसका सर्टिफिकेट भी तैयार रखें.
- आईडी प्रूफ, नीट सीट एलॉटमेंट लेटर, नीट एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट, क्लास 10 और 12 का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह सब तैयार कर लें.
यह भी पढ़ें: