अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के चलते राम जन्मभूमि मंदिर का रुका कार्य फिर जोर शोर से शुरू हो रहा है. राम जन्मभूमि मंदिर के 12 सौ पिलर में से निर्माण किए गए 3 पिलर के भार सहने की क्षमता का परीक्षण कार्य लगभग पूरा हो गया है. आईआईटी चेन्नई और आईआईटी रुड़की से परीक्षण रिपोर्ट भी आनी शुरू हो गई है. इन रिपोर्टस का अध्ययन करने के बाद शेष बचे हुए पिलर्स का निर्माण किया जाएगा.


आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा भी करेंगे सहयोग
वंही अब एलएंडटी, आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए टाटा कंसल्टेंसी को भी शामिल कर लिया गया है. अब ये चारों मिलकर राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाएंगे. ट्रस्ट की तरफ से आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे.


मजबूत बनने वाली है नींव
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्र ने बताया कि रिपोर्टस आ रही हैं लेकिन इन त्योहारों के नाते थोड़ा सा क्रम बंद हो गया था. रिपोर्टस का अध्ययन करके शीघ्र काम आगे बढ़ेगा. टाटा के लोग भी आ गए हैं. राम मंदिर की नींव बहुत ही मजबूत बनने वाली है और उसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ चलता रहेगा. पूर्व की तैयारी पूरी है. मिट्टी का जो काम है उसको करते हुए काम को आगे बढ़ाएंगे.



ये भी पढ़ें:



सीएम योगी ने दी अच्छी खबर, बदरीनाथ और हरिद्वार में यूपी के श्रद्धालुओं के लिये बनेगा अतिथिगृह


मेरठ: मुस्लिम परिवार ने दिया भाईचारे का संदेश, शिव मंदिर के लिये दान कर दी पुश्तैनी जमीन