दिल्ली में हिंसा अलर्ट पर यूपी; जुमे की नमाज के बाद बवाल न हो...इससे निपटने के लिए तैयार है यूपी पुलिस
दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए मुस्तैद है। मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा को देखते हुए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने जिलों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की । वहीं, जुम्मे की नमाज के बाद कोई हिंसा न हो इसको लेकर प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं। वहीं, संवेदनशील जिलो में खुद उच्च अधिकारी मोर्चा संभाल रहे हैं।
मुरादाबाद: ईदगाह से लेकर जामा मस्जिद तक का इलाका छावनी में रहेगा तब्दील
दिल्ली हिंसा के मद्देनजर यूपी में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। 28 फरवरी को जुम की नमाज के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर हैं। नमाज के दौरान ईदगाह से लेकर जामा मस्जिद तक का इलाका छावनी में तब्दील रहेगा। सभी संदिग्धों पर नजर रहेगी। पुलिसकर्मी सादे कपड़े पहनकर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें।
बरेली से भी बुलाई फोर्स
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद मंडल के अलावा बरेली रेंज से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। इसकी जानकारी एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि बरेली में ऐसे पुलिसकर्मियों को कॉल किया गया है, जो पूर्व में मुरादाबाद में तैनात रह चुके हैं।
मुरादाबाद में आठ क्यूआरटी टीमों की तैनाती
शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में आठ क्यूआरटी टीमों की तैनाती की जाएगी। अगर कोई बवाल या हिंसा की सूचना मिलती है, तो मौके पर तीन से चार मिनट में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आठ पुलिस कर्मियों को क्यूआरटी टीम में शामिल किया गया है। जिले को आठ जोन में बांटा गया है- चार शहर और चार देहात।
संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर
इसके अलावा संदिग्धों और बवालियों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसकी लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। ड्रोन कैमरों से भी लगातार वीडियोग्राफी की जाएगी।
बिजनौर में भी हाई अलर्ट, पुलिस व पीएसी की तैनाती
उधर, बिजनौर में भी किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंताजम किए हुए हैं। जहां छह कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ बुलाई गई है। ड्रोन से भी धार्मिक स्थलों की निगरानी की जा रही है। हर चौराहे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। डीएम-एसपी ने खुद शहर में पैदल मार्च किया। बता दें की दिल्ली में हिंसा और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बिजनौर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 20 दिसंबर को भी जुमे की नमाज के दिन यहां जमकर बवाल हुआ था, जिसके चलते पुलिस अब फूंक-फूंककर कदम रख रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि इस बार शरारती तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें।
सहारनपुर में भी अलर्ट
दिल्ली और अलीगढ़ की घटनाओं के बाद सहारनपुर में भी हाई एलर्ट जारी है ओर सहरानपुर में धारा 144 भी लागू है, वहीं आज जुमे की नमाज भी पढ़ी जानी है जिसके चलते चप्पे चप्पे पर पीएससी, आरआरएफ फ़ोर्स के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात है, वहीं सीसीटीवी कैमरों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा गस्त कर आम जनता में ये संदेश भी दिया जा रहा है कि सहरानपुर के लोग अमन ओर शांति में विशवास रखते है जिसके चलते सहरानपुर बिल्कुल शांत है।
इसके अलावा लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ समेत प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है। हापुड़ में तो त्योहारों को देखते हुए 10 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Delhi Riots LIVE: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 38, आज और कल की परीक्षाएं रद्द;जानें हर अपडेट Delhi Riots: 'आप' पार्षद की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम, जानिए- कौन हैं आरोपों से घिरे ताहिर हुसैन