एक्सप्लोरर
दिल्ली हिंसा का यूपी पर असर, अलर्ट पर 16 जिले;नोएडा में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली हिंसा को देखते हुए यूपी के 16 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, नोएडा में दिल्ली बॉर्डर से सटी सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
![दिल्ली हिंसा का यूपी पर असर, अलर्ट पर 16 जिले;नोएडा में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें After Delhi Violence UP is on high alert section 144 implemented in many districts noida liquor shop closed दिल्ली हिंसा का यूपी पर असर, अलर्ट पर 16 जिले;नोएडा में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/26095417/Delhi-riot-upalert-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए नोएडा में शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूरी तक की सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि थाना 20,24 व 39 में सभी शराब की दुकानें आज बंद रहेंगी।
![दिल्ली हिंसा का यूपी पर असर, अलर्ट पर 16 जिले;नोएडा में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/26093629/IMG-20200226-WA0003-580x395.jpg)
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के चलते यूपी में योगी सरकार सतर्क हो गई है। दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में की पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, दिल्ली से सटे जिलों पर खास निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर सभी संवेदनशील जिलों में पीएसी की तैनाती कर दी गई है।
यूपी के 16 जिलों में धारा 144 लागू
सीएए को लेकर पहले भी यूपी के संवेदनशील जिलों में हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं, जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, फिरोजाबाद समेत कई जिले हिंसा की आग में जल चुके हैं। इसी के चलते दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर के अलावा संवेदनशील जिले अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और संभल में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। इसी के चलते यूपी के 16 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।
लखनऊ में घंटाघर इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ी
दिल्ली के दंगों और तनावपूर्ण माहौल के बीच लखनऊ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि अलर्ट के चलते घंटाघर इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। बता दें कि पिछले करीब एक महीने से घंटाघर पर महिलाएं सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं।
हापुड़ में 10 अप्रैल तक धारा 144 लागू
आगामी त्यौहारों होली, रामनवमी आदि को देखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने हापुड़ जिले में धारा144 लगाई है। 10अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र रखेगा।
व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस की नजर
बिगड़ते माहौल को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। जानकारी के मुताबिक, हर थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिनके जरिए सोशल मीडिया पर अफवाह और जहर फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इनके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल मैसेजेज की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
कानपुर में सभी व्हाट्सएप्प (Whatsapp) ग्रुप एडमिन के लिए एसएसपी ने सूचना जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सअप ग्रुप में किसी प्रकार की भ्रांति फैलाने वाली, भड़काऊ, उकसाने वाली, अराजकता फैलाने वाली पोस्ट डाली गई या शेयर या फारवर्ड की गई एवं आपके द्वारा पुलिस को तत्काल सूचित नही किया गया तो कानूनी प्रक्रिया एवं समस्त कार्यवाही आपके विरुद्ध भी अमल में लायी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)