फिरोजाबाद: कोरोना की वजह से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के 9 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
फिरोजाबाद में शादी के बाद दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद दूल्हे की मौत हो गई थी. अब परिवार के 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
![फिरोजाबाद: कोरोना की वजह से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के 9 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव after groom death nine members of bride family corona test report comes positive in firozabad ann फिरोजाबाद: कोरोना की वजह से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के 9 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09230607/firozabad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस परिवार के एक सदस्य की 25 नवंबर को शादी हुई थी और चार दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी. मृतक शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण थे, लेकिन कोराना की जांच नहीं कराई गई थी.
शादी के बाद बीमार पड़ गया दूल्हा मामला फिरोजाबाद के जसराना इलाके के गांव नगला सावंती का है जहां एक परिवार को लापरवाही भारी पड़ रही है. यहां एक परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस परिवार में 25 नवंबर को शादी थी. परिजनों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद दूल्हे को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हुई थी.
दूल्हे की हुई मौत तबीयत बिगड़ने के बाद चार दिसंबर को दूल्हे योगेंद्र की मौत हो गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर पर मौजूद सदस्यों और रिश्तेदारों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई. जांच में परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से 8 लोगों को फिरोजाबाद जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूल्हे की बुआ शकुंतला देवी कासगंज चली गईं.
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप शादी समारोह से लेकर दूल्हे की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा. एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित 9 सदस्यों में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी, बुआ सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं. फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 67 तक पहुंच गया है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3673 हो गई है, इनमें 171 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें:
शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया धर्मनिरपेक्ष, अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात
प्रयागराज: पुलिस महकमे में धड़ल्ले से जारी है ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल, क्राइम में कंट्रोल नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)