देहरादून। उत्तराखंड में 17 जून से 25 जून तक मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 19 जून के बाद से कुछ जिलों पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और देहरादून में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. उत्तराखंड में 17 जून से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 21 जून तक राज्य में मानसून भी दस्तक दे देगा. ऐसे में प्री मानसून की बारिश अभी से शुरू हो गई है.
राज्य में आने वाले एक हफ्ते अच्छी बारिश होगी. ये बारिश खेती के लिहाज से अच्छी मानी जा सकती है. वहीं, फल और बागवानी को बारिश से नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की 19 से लेकर 25 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्री मानसून शावर एक्टिविटी प्रदेश में शुरू हो गई है और इसका फ्लो आगे और बढ़ेगा.
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने जा रहा है. प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से संकट खड़ा हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ मानसून की दस्तक से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण पर नियंत्रण रखना है तो वहीं अब मानसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में चल रहे तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स प्रभावित होंगे. चारधाम ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना मझधार में लटकी हुई है. प्रदेश में लगातार सड़कों और पुलों की मरम्मत का कार्य चल रहा है ऐसे में मानसून के आने से काम प्रभावित होगा.