देहरादून: केरल में गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बरता के बाद उत्तराखंड वन महकमा सतर्क हो गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के जंगलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के जंगलों में लगभग 15 सौ से ज्यादा जंगली हाथी है, जो कि ज्यादातर इंसानी बस्तियों के पास बने उनके कॉरिडोर से आवागमन करते हैं.


ड्रोन से हो रही निगरानी


ऐसे में कोई अप्रिय घटना यहां ना घट सके, इसके लिए इन कॉरिडोरों पर कार्बेट टाइगर रिजर्व और वन महकमा अपने ड्रोन और E-Surveillance की मदद से लगातार नजर रख रहा है. कई टीमों का गठित भी किया गया है, जो इन जगहों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि कोई भी हाथी या फिर अन्य जानवर किसी प्रकार की अप्रिय घटना का शिकार न हो सके.


कार्बेट टाइगर रिजर्व की इस मुहिम का वन्यजीव प्रेमियों ने भी तारीफ की है, क्योंकि उन्होंने समय रहते सतर्कता बरती है. दरअसल, गर्मी का मौसम शुरू होते ही जानवरा इंसानी बस्तियों की ओर रुख करने लग जाते हैं. ऐसे में केरल जैसी जघन्य घटना फिर से न हो, इसके लिए पहले से ही सतर्कता बरतना काफी अच्छा विकल्प है.


केरल में हथिनी के साथ क्या हुआ था?


केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को किसी ने अनानास विस्फोटक के साथ खिला दिया था. विस्फोट के कारण हथिनी के जबड़े टूट गए. वो तीन दिनों तक दर्द में रही. इस दौरान वो कुछ खा-पी भी नहीं सकी. तीसरे दिन हथिनी ने दम तोड़ दिया. इंसासियत को शर्मसार करने वाली इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.


यह भी पढ़ें:


World Environment Day 2020 लॉकडाउन में मिल गया प्रकृति का खोया रूप