नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संकट की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन बंद है। संभावना जताई जा रही है कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। ऐसी स्थिति में ट्रेनों के पटरी पर उतरे ही मारामारी होने की आशंका जताई जा रही है।


कई ट्रेनों की सीटें लगभग फुल


जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल से लखनऊ से मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों की सीटें भर चुकी हैं। यहां तक की कुछ ट्रेनों के स्लीपर कोच में ही लगभग सीटें फुल हो चुकी हैं, नाममात्र की ही सीटें अभी खाली हैं।


 15 अप्रैल से रेलवे स्टेशनों पर उमड़ेगी भारी भीड़


टिकट बुकिंग के इस स्टेटस को देखकर यही लग कहा है कि कोराना की वजह से भले ही सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए जोर दिया जा रहा हो, लेकिन इसके बावजूद यात्री अपनी यात्रा के साथ कोई समझौता करने का तैयार नहीं हैं। ऐसी स्थिति ये आशंका स्वाभाविक हैं कि 15 अप्रैल से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ सकती है। ऐसे में सामजिक दूरी का फॉर्मूला कितना कारगार साबित होगा, ये देखना होगा।


किन-किन ट्रेनों की सीटें फुल




  • दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोरखधाम, अवध असम, फैजाबाद-दिल्ली, फरक्का, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस समेत लगभग सभी ट्रेनों की थर्ड एसी की सीटें लगभग फुल हैं।

  • फैज़ाबाद-दिल्ली और पद्मावत में ही कुछ सीटें बची हैं, वो भी स्लीपर क्लास की।

  • ट्रेनों में सीटों का ये स्टेटस 20 अप्रैल तक ऐसा ही बना हुआ है।


हावड़ा जाने वाली ट्रेनों का हाल


वहीं, हावड़ा जाने वाली कोई भी ट्रेन 15 अप्रैल को लखनऊ से रवाना नहीं हो रही है। हावड़ा के लिए अधिकांश ट्रेनें पीछे से आती हैं। जिसके चलते 16 अप्रैल को हावड़ा के लिए ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। बताया जा रहा है कि इस दिन भी पंजाब मेल, दून, सियालदह, कुम्भ और बाघ एक्सप्रेस में सीटें खाली नहीं हैं। इतना ही नहीं, पंजाब मेल और सियालदह में तो स्लीपर में भी आरएसी टिकट मिल रही हैं।


20 अप्रैल तक मुंबई जाने वाली ट्रेनों की सीटें भी भरी


वहीं, मुंबई जाने के लिए 20 अप्रैल तक लगभग सभी ट्रेनों की सीटें भरी हुई हैं। मुंबई जाने वाली इन ट्रेनों में वेट लिस्ट 100 के पार चल रही है। पुष्पक और अवध असम में 15 अप्रैल के लिए एक भी सीट खाली नहीं है। अवध असम में स्पीकर भी भर चुकी हैं और अब आरएसी की टिकट मिल रही है। 16 अप्रैल को भी कुशीनगर, पुष्पक और गोरखपुर-एलटीटी में एक भी सीट खाली नहीं है। हालांकि, गोरखपुर-एलटीटी में आरएसी में टिकट मिल रही है।


यह भी पढ़ें:


Lockdown: अप्रैल में इन 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जरूरी काम है तो निपटा लें 


Coronavirus: कितने दिनों तक संक्रमण से ठीक हुए मरीजों से बनाकर रखें दूरी, किन-किन एहतियातों को बरतना जरूरी