यूपी में चुनाव हारने के बाद BSP को लगेगा एक और झटका, राज्यसभा में होगा अब सिर्फ एक सांसद
2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बसपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी के करीब कम वोट मिले हैं. इसका असर राज्यसभा के नंबर पर भी पड़ेगा.
UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने में दोबारा सफलता हासिल की है. हालांकि, इसबार के चुनाव में मायावती की अध्यक्षता वाली बहुजन समाज पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बसपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी के करीब कम वोट मिले हैं.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने जुलाई 2017 में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. तब से सिर्फ सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ ही राज्यसभा सदस्य हैं. अब सिर्फ एक ही विधायक बीएसपी के पास है. आने वाले राज्यसभा चुनाव में अब बीएसपी अपने दम पर एक भी सदस्य नहीं जिता पाएगी. आने वाले समय में विधान परिषद में प्रतिनिधित्व का भी संकट खड़ा हो गया है. बता दें कि देश के छह राज्यों में राज्यसभा की रिक्त होने जा रही 13 सीटों के लिए आगामी 31 मार्च को चुनाव होगा.
पांच राज्यों में चुनावी परिणाम का दिखेगा असर
पांच राज्यों में चुनावी परिणाम का असर राज्यसभा के नंबर पर भी पड़ेगा. पंजाब में बड़ी जीत का फायदा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इसी महीने मार्च में मिल जाएगा, जब पंजाब से 5 राज्यसभा सदस्य चुन लिए जाएंगे. इसके बाद इसी साल जून में दो और राज्यसभा पंजाब से चुने जाएंगे. इस तरह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सांसद हो जाएंगे और यह सदन में चौथी सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी. इसके साथ ही यूपी में भले समाजवादी पार्टी हार गई हो लेकिन उसके कुछ विधायक राजयसभा जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब