लखनऊ/ नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में भी होमगार्ड ड्यूटी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। गुडंबा और विभूति खंड में होमगार्ड ड्यूटी के नाम पर ये बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। तैनात होमगार्ड से दोगुनी संख्या बताकर अफसर सरकारी धन हड़पते रहे। इस खुलासे के बाद लखनऊ के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजी होमगार्ड की जांच में कृपा शंकर पांडे इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल पाए गए हैं। डीजी की रिपोर्ट के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बता दें कि प्रारंभिक जांच में 2 थानों के फर्जी ड्यूटी का आंकड़ा सामने आया है। गुडंबा थाने में 70 फीसदी और विभूति खंड़ थाने में 45 फीसदी फर्जी ड्यूटियां लगाकर सरकारी धन का गबन किया गया है। इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच डीजी होमगार्ड जेएल मीणा ने कराई। दरअसल, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पूरे लखनऊ में होमगार्ड ड्यूटी की जांच के आदेश दिए है। होमगार्ड मुख्यालय में तैनात डिप्टी कमांडेंट जनरल रणजीत सिंह को लखनऊ में ड्यूटियों की जांच सौंपी गई।
बताते चलें कि लखनऊ में 42 कंपनियां होमगार्डों की हैं। राजधानी में 4200 होमगार्डों के पद हैं।राजभवन, सीएम कार्यालय व आवास, सचिवालय सुरक्षा में 400, यातायात ड्यूटी ने 326, कॉलेक्ट्रेट में 470, थानों में 700 व जेल में कुछ, पीजीआई नक्षत्रशाला, एफसीआई, मंडी समितियां, एलडीए, रेलवे व अन्य सरकारी उपक्रमो में 1000 जवान तैनात हैं।
उधर, नोएडा में होमगार्डों की ड्यूटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने के संबंध में नोएपा पुलिस की अपराधा शाखा ने होमगार्ड विभाग के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि उनके स्तर पर इस मामले में जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट दो महीने पहले शासन को भेजी गई थी। शासन ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यी कमेटी बनाई थी।
यह भी पढ़ें:
होमगार्ड ड्यूटी घोटाले के दस्तावेज जलने की जांच करने फॉरेसिंक टीम नोएडा पहुंची
होमगार्ड ड्यूटी घोटाला : संदेह के घेरे में आए नोएडा के कमांडेंट कार्यालय में संदिग्ध रूप से आग लगी, मास्टर रोल जले