IT Raid in Kannauj:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आईटी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पिछले दिनों आईटी डिपार्टमेंट ने समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के घर रेड डाली थी. वहीं पिछले दो दिन से आईटी और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष के कानपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. विभाग ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 177 करोड़ नकदी बरामद की है. वहीं इनकम टैक्स की छापेमारी अब भी जारी है.


बता दें कि कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास से 177 करोड़ रुपये बरामदगी के बाद अब टीम उनके घर के सदस्यों को लेकर कन्नौज पहुंचे हैं. वहां भी छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि घर से नकदी के बाद अब सोना बरामद हुआ है.


कन्नौज के दूसरे इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के ठिकानों पर भी IT और DGGI की रेड


वहीं पीयूष जैन के अलावा इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की ज्वाइंट टीम ने कन्नौज के दूसरे इत्र व्यापारी के ठिकानों पर भी रेड डाली है. दूसरे कारोबारी का नाम रानू मिश्रा है. बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनिय में इत्र कम्पाउंड सप्लाई का काम करते हैं. फिलहाल इनकम टैक्स और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. टीम ने रानू के मुनीम से पूछताछ की है कुछ दस्तावेज जब्त किए जाने की खबरें भी हैं. रानू मिश्रा का लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है. वहीं खबर ये भी आ रही है कि टीम ने रानू के घर से भी नकदी बरामद की है हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशयल जानकारी अभी तक नहीं मिली है.


कौन हैं रानू मिश्रा


संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा भी कन्नौज में इत्र के बड़े व्यापारी हैं. मिश्रा का बिजनेस भी मुंबई, राजस्थान और उड़ीसा तक फैला हुआ है. फिलहाल टीम रानू मिश्रा के घर और फैक्ट्री पर जांच कर रही है. वहीं छापेमारी से इत्र नगरी कन्नौज के व्यापारी खौफ में है. खबरों की माने तो कई और व्यापारियो पर गाज गिर सकती है.


ये भी पढ़ें


UP Elections: सहनी की 'नैया' अब मांझी लगाएंगे पार! यूपी विधानसभा चुनाव में VIP-HAM के गठबंधन की है चर्चा 


UP Free Laptop Scheme 2021: आज से शुरू होगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज़