सोनभद्र में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई परेशानी, लोगों के घरों में घुसा पानी
बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे सोनभद्र जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है. लोंगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Rain in Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से लोगो का जनजीवन प्रभावित होने लगा है. जिले की सभी पहाड़ी नदियां अपने पूरे प्रवाह पर हैं जिसका असर भी अब गांवो में देखने को मिल रहा है. जिले के कई हिस्सों में बरसात का पानी लोगो के घरों में भरने लगा है, साथ ही सरकारी भवनों, स्कूल और समुदायिक शौचालयों में भी पानी भर गया है.
सड़कें भी डूब गई हैं
बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना कहना है कि लगातार हो रही बारिश से पानी लोगों के घरों में भरने लगा है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत की नालियां भी साफ नहीं होने से सड़कें भी डूब गई हैं. गांव के स्कूल औप सामुदायिक शौचालय तालाब बन गए हैं.
लोगों के घरों में घुसने लगा है पानी
जिले में चार दिनों से हो रही लगातार बरसात से राबर्टसगंज ब्लॉक के चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रौप और मुसही गांव में पक्की सड़क के ऊपर से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिससे सड़क के किनारे रहने वाले लोग परेशान दिख रहे हैं. सड़क के किनारे जिन लोगों ने मकान बनाए हुए हैं उन्होंने अपने घर के सामने की नालियों को मिट्टी गिरा दी है जिससे अन्य लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है.
पानी से घिरे हैं गांव
वहीं, राबर्टसगंज ब्लॉक का घुवास खुर्द गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है. इतना ही नहीं शाहगंज थाना क्षेत्र का महुरेसर गांव में भी चारों तरफ पानी भर गया है. इस गांव के लोग ना ही गांव में जा सकते हैं और ना ही गांव से बाहर आ सकते है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया है. सड़क के किनारे मिट्टी भरने से किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्कूल में पूरी तर से पानी लबालब भर गया है. बारिश के कारण किसानों की धान की नर्सरी पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर आ गई है.
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोगों ने नए मकान बनाने के लिए अपने घर के सामने की नालियों को मिट्टी से भर दिया है. नालियों में मिट्टी भर जाने की वजह से लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लोगों के घरों के सामने की नालियों को तत्काल खुलवाया जाए, जिससे पानी का बहाव हो सके.
ये भी पढ़ें: