Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की तबीयत की खबर सुन घर पहुंचे लोग, सैफई के प्रधान बोले- 'वो हमारे भगवान'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की खबर मिलने के बाद सैफई के लोग उनके घर पहुंचने लगे. सैफई के प्रधान ने कहा कि वह मुलायम सिंह को भगवान की तरह पूजते हैं.
Mulayam Singh Yadav: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य रविवार को अचानक खराब हो गया. हालांकि मुलायम सिंह यादव लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन रविवार को उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. यह खबर जैसे ही सैफई के लोगों को मिली, वह उनके पुश्तैनी कोठी पर पहुंचने लगे. अभी फिलहाल सैफई में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव मौजूद हैं. अभय राम सिंह यादव ने बताया कि कुछ देर पहले बैटे धर्मेंद्र यादव से बात हुई है. जिसमें जानकारी मिली कि नेताजी के तबीयत में सुधार हो रहा है.
सैफई के प्रधान ने कहा करते हैं भगवान के तरह पूजा
दरअसल, मुलायम सिंह यादव की तबीयत चिंताजनक होने के कारण लोग उनके सैफई आवास पर पहुंच रहे हैं और अभय राम सिंह यादव से स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. बता दें कि अभय राम सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव से दो साल छोटे हैं. वहीं सैफई के प्रधान रामफल वाल्मीकि एबीपी गंगा से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह नेताजी को भगवान की तरह पूजते हैं और कामना करते हैं कि जल्द नेताजी स्वस्थ होकर घर वापस आए वही सैफई के लोग नेताजी के स्वास्थ्य बुलेटिन की जानकारी को लेकर चिंतित बने हुए हैं.
मेदांता अस्पताल में हैं भर्ती
मुलायम सिंह यादव लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन रविवार को उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. वह डॉ. नरेश त्रेहन और सुशीला कटारिया की देखरेख में हैं. तब बताया गया था कि मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित बताए जा रहे हैं. उनके तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव उनसे मिलने गुरुग्राम पहुंचे हैं.
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला