UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है. उनके समर्थन में कई और विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन मौर्य ने अभी तक इसे लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन उन्होने दावा किया है कि जल्द ही और नेता इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच मौर्य के समर्थन में बांदा की तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति ने खुलासा किया कि वो कौन सी पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं.
आखिर कौन सी पार्टी ज्वाइन करेंगे मौर्य?
मौर्य के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसके बाद कहा जा रहा है कि मौर्य अपनी समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच बृजेश प्रजापति ने कहा कि अभी हम में से कोई भी व्यक्ति किसी दल में शामिल नहीं हुआ है. आज और कल हमारी वार्ता होनी है, स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में जाएंगे हम उसी दल में रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि कल कई विधायकों ने इस्तीफा दिया है और आज भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है.
मौर्य को मनाने में जुटी बीजेपी
यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में हुई टूट पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जिस गैर यादव ओबीसी के समीकरण को साधकर बीजेपी सत्ता में आई थी. मौर्य के जाने पर पार्टी इस गणित को खासा नुकसान हो सकता है. यही वजह है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल को नाराज नेताओं को मनाने के जिम्मेदारी दी हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की और इस मसले को बैठकर सुलझाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें
UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित