साक्षी के बाद BJP के इस नेता की पोती ने की लव मैरिज, वीडियो जारी कर बताया जान का खतरा
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की लव स्टोरी के बाद अब एक और बीजेपी नेता की पोती ने वीडियो वायरल कर रहा है कि दूसरे जाति के लड़के से लव मैरिज करने पर मुझे जान का खतरा है। वीडियो जारी करने वाली दीक्षा अग्रवाल । प्रयागराज में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी लाल अग्रवाल की पोती हैं।
![साक्षी के बाद BJP के इस नेता की पोती ने की लव मैरिज, वीडियो जारी कर बताया जान का खतरा After Sakshi ajitesh incident Former deputy mayor murari lal agarwal granddaughter video goes viral after inter caste love marriage साक्षी के बाद BJP के इस नेता की पोती ने की लव मैरिज, वीडियो जारी कर बताया जान का खतरा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/16085845/diksha_agarwal-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एबीपी गंगा। बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ, की प्रयागराज में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। प्रयागराज में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी लाल अग्रवाल की पोती दीक्षा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीक्षा ने भी न सिर्फ अपनी पसंद के दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली है, बल्कि साक्षी की तरह ही परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है।
'मुझे मेरे दादाजी से खतरा है...'
इस वीडियो में दीक्षा ने कहा है कि उसके दादा जी सत्ताधारी बीजेपी का नेता होने के नाते अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहे हैं और न सिर्फ उसे व उसके पति को धमका रहे हैं, बल्कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में खलल डालते हुए उनकी जीवन के लिए खतरा भी बन गए हैं।
दीक्षा ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि अगर खुद उसे, उसके पति व ससुराल के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए उसके बीजेपी नेता दादा व परिवार के दूसरे लोग जिम्मेदार होंगे। मुरारीलाल अग्रवाल बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं और उन्हें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी माना जाता है। दीक्षा अग्रवाल ने अपने वीडियो में खुद के नाम के आगे राजपूत भी जोड़ दिया है।
परिजनों ने दीक्षा के पति के खिलाफ FIR कराई दर्ज
दूसरी तरफ, दीक्षा के परिवार वालों ने उसके वीडियो संदेश व शादी को नकारते हुए प्रयागराज के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। एफआईआर में दीक्षा के पति ऋतुराज के साथ ही उसके परिवार वालों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वीडियो पर मुरारी लाल की सफाई
दीक्षा के दादा बीजेपी नेता मुरारी लाल अग्रवाल का कहना है कि ऋतुराज ने बहला फुसलाकर उसे भगाया है और शादी करने के बाद दबाव में उससे यह बयान दिलाया है। उन्होंने पति ऋतुराज व ससुराल वालों से दीक्षा की हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने दीक्षा व उसके ससुराल वालों को धमकाने के आरोपों को नकारते हुए यह सफाई पेश की है कि बालिग पोती अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है और वह लोग तो भोपाल सिर्फ दीक्षा व उसके पति को आशीर्वाद देने के लिए गए थे।
5 जुलाई को भोपाल में ऋतुराज से की शादी
प्रयागराज के एमजी रोड की रहने वाली दीक्षा 24 साल की है। इन दिनों वह प्रयागराज के ही एक इंस्टीट्यूट से इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स कर रही थी। दीक्षा का परिवार मुंबई के आश्रम से जुड़ा हुआ है। दीक्षा अक्सर ही अपने दादा व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वहां जाती थी। भोपाल के रहने वाले ऋतुराज सिंह राजपूत से उसकी मुलाकात इसी आश्रम में हुई। दोनों पहले दोस्त बने और उसके बाद एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। ऋतुराज पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि उसके पिता भोपाल के मंडी बोर्ड में असिस्टेंट डायरेक्टर। दीक्षा पांच जुलाई को इंस्टीट्यूट जाने के लिए घर से निकली थी, तो फिर लौटकर वापस नहीं आई। पांच जुलाई को दोनों ने भोपाल में ही शादी कर ली और छह जुलाई को मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।
मामले में पुलिस का बयान
प्रयागराज में दर्ज एफआईआर पर यहां के पुलिस अफसरों का कहना है कि एक टीम भोपाल भेज दी गई है। दीक्षा को जल्द ही बरामद कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में अगर दोनों के बालिग होने और शादी की बात सामने आती है, तो उन्हें पेश कर रिहा करने की सिफारिश की जाएगी। बहरहाल, बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा के बाद अब दीक्षा का मामला भी तेजी से सुर्खियां बनता जा रहा है।
दीक्षा ने वीडियो में कहा
मेरा नाम दीक्षा अग्रवाल राजपूत है। मैंने पांच जुलाई 2019 को ऋतुराज सिंह राजपूत से पूरे होशों- हवास में अपनी मर्जी से शादी कर ली है। मैं अपने पति ऋतुराज के साथ बेहद सुख और चैन से हूं। मेरे दादा पूर्व उप महापौर मुरारीलाल अग्रवाल, पिता पवन अग्रवाल, बुआ, फूफा और दुबे जी आप सभी से निवेदन है कि पुलिस प्रशासन व राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर हमें तंग करना बंद कर दें। मैं अपने पति के साथ सुख-चैन से रहना और जीना चाहती हूं। अगर हमारे साथ कुछ भी गलत होता है, तो उसके लिए पिता, बुआ और फूफा जिम्मेदार होंगे।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)