संभल, वाराणसी और अलीगढ़ के बाद अब इस शहर में मिला मंदिर, हिंदू संगठनों ने डीएम से की बड़ी मांग
UP News: बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सलमा हाकान में जर्जर हालत में मंदिर मिला है, ये मंदिर बड़ी मुस्लिम आबादी के बीच मिला है. मंदिर 50 साल पुराना बताया जा रहा है.
Bulandshahr Mandir News: उत्तर प्रदेश में पुराने मंदिरों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, संभल, वाराणसी, अलीगढ़ के बाद अब बुलंदशहर में एक मंदिर मिला है. बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सलमा हाकान में जर्जर हालत में मंदिर मिला है, ये मंदिर बड़ी मुस्लिम आबादी के बीच मिला है. ये मंदिर लगभग 50 साल पुराना बताया जा रहा है. यहाँ मंदिर पर पहुँचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने मंदिर की सफाई की है.
बताया जा रहा है कि 1992 के दंगे में हिन्दू लोग मोहल्ला छोड़ कर चले आए थे जिसके बाद से मंदिर बंद हुआ और अब मंदिर की हालत काफी जर्जर है. विश्व हिंदू परिषद ने डीएम बुलंदशहर व एडीएम फाइनेंस अभिषेक सिंह को प्राथन पत्र देकर मंदिर की साफ सफाई और नवीनीकरण की मांग की है. ताकि मंदिर में सुचारू रूप से पूजा हो सके. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सुनील सोलंकी ने बताया कि, ये मंदिर काफी सालों से बंद पड़ा हुआ है जो यहाँ हिंदू रहते थे वो यहाँ से पलायन करके चले गए. तब से मंदिर बंद पड़ा है.
हिंदू संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद के नेता के कहा कि, "आज हमने डीएम साहब को भी ज्ञापन दिया है, कि मंदिर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था की जाए और इसकी साफ सफाई करवाई जाए. ताकि सुचारू रूप से यहाँ पूजा पध्दति हो सके. वहीं जानकारी देते हुए खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि खुर्जा में सलमा हकान करके एक महोल्ला है, मंदिर को लेकर किसी भी पक्ष में कोई विवाद नही है. वहाँ पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है. दोनो पक्षों में कोई विवाद ना पूर्व में रहा है, ना वर्तमान में है.
जाटव समाज द्वारा मंदिर में पूजा पाठ किया जाता रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को यह भी बताया कि, जब वहां से जाटव समाज शिफ्ट हो गया तो उन्होंने मूर्तिया अपने साथ लेजा कर पास की नदी में विसर्जन कर दिया. तब से स्ट्रेक्चर ऐसे ही खड़ा है.
ये भी पढे़ं: यूपी के यूट्यूबर को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस