नोएडा. यूपी में बीजेपी के एक और विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया के बाद अब दादरी से विधायक तेजपाल नागर को धमकी भरा मैसेज मिला है. विधायक तेजपाल नागर को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए ये धमकी मिली है. जिस नंबर से उन्हें धमकी मिली है वो नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है.


पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘विधायक तेजपाल सिंह नागर की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.’’


वहीं, विधायक तेजपाल नागर ने बताया, ‘‘उनके मोबाइल फोन पर 30 जनवरी को कई मैसेज आए थे, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. मैसेज में उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया था.’’ विधायक ने कहा कि जिस समय थाना प्रभारी उनके घर पर पहुंचे थे, उस समय भी धमकी देने वाले का फोन आया था.


विधायक सरिता भदौरिया को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले इटावा सदर से बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया को भी पाकिस्तान से धमकी मिली थी. पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से भेजे गए व्हाट्सएप संदेशों में खुद उन्हें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है.


इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया "बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया को व्हाट्सएप पर कुछ संदेश भेजे गए हैं. मैंने वे संदेश देखे हैं जो पाकिस्तान के किसी मोबाइल नंबर से भेजे गए हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं और विधायक की सुरक्षा के बंदोबस्त की समीक्षा भी की जा रही है."


ये भी पढ़ें:



यूपी की बीजेपी विधायक को मिली पाकिस्तान से धमकी, मैसेज में पीएम मोदी का भी जिक्र


राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के लिए क्यों लिया राजनीतिक समर्थन? बताई ये वजह