देहरादूनः उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को बर्फबारी लगातार जारी रही. जिससे मसूरी में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया. वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी से धनोल्टी जाने वाले मार्ग को सुवाखोली के पास बंद कर दिया. वहीं मसूरी लाल टिब्बा, जाने वाले लोगों को भी पिक्चर पैलेस पर बैरियर लगाकर रोक दिया गया.


मसूरी कैम्पटी रोड लक्ष्मण पूरी के पास मार्ग को भी बंद किया गया, जिससे कि पर्यटक बर्फ में जाकर किसी तरह से फंसने से बच जाएं. मसूरी के मॉल रोड में भी दिनभर बर्फबारी होती रही, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया. मसूरी गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और टिहरी बाइपास पर वाहनों की भारी भीड़ आने से जाम लग गया. जिसको व्यवस्थित करने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी.


मसूरी में बर्फबारी से उमड़े पर्यटक


पर्यटकों का कहना था कि मसूरी में बर्फबारी को लाइव देखकर काफी खुश हैं और बहुत मजे ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस बर्फबारी को यादगार पल बनाना चाहते हैं. वहीं कई लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए.


मसूरी के दुकानदार धर्मपाल पवार ने कहा कि मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार हो रहा था और एकाएक भगवान मेहरबान हो गए और गुरुवार देर रात से हो रही बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले विकएंड में मसूरी में भारी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. जिससे स्थानीय लोगों के साथ होटल, रेस्टोरेंट और दुकानदारों को फायदा होगा.


पुलिस ने भीड़ और जाम के लेकर संभाला मोर्चा


मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी में भारी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण धनोल्टी जाने वाले मार्ग सुअसकोली के पास, मसूरी कैंपटी रोड इंदिरा कॉलोनी और मसूरी लाल टिब्बा लाने वाले मार्ग को पिक्चर पैलेस के पास बंद किया गया है.


उन्होंने बताया कि मसूरी में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले इसको लेकर पूर्व में ही एक्शन प्लान तैयार किया गया था. जिसके तहत सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. वहीं लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से मसूरी कंपनी गार्डन, मसूरी लाल टिब्बा, मसूरी कैम्पटी मार्ग और धनोल्टी जाने वाले मार्ग से बर्फ को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया, जिससे यातायात को व्यवस्थित किया जा सके.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला


अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम