Swami Prasad Maurya Resigns: यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका अगला कदम क्या होगा इसका खुलासा अगले दो दिनों में किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मौर्य के बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई है. भगवती सिंह सागर, तिलहर विधानसभा से रोशन लाल वर्मा और बांदा से विधायक बृजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केशव प्रसाद मौर्य को अमित शाह ने स्वामी मौर्य समेत नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी है. खबर है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं.
बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक
- बीजेपी से इस्तीफा देने वाले ये तीनों विधायक पहले बसपा में थे
- मौर्य के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे
रोशन लाल वर्मा
- शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक है
- लोधी समाज से आते है
- लगातार तीन बार के विधायक है
- 12 सितम्बर 2016 को बीएसपी से बीजेपी में आए थे
बृजेश प्रजापति
- बांदा जिले की तिंदवारी से विधायक है
- एक बार के विधायक है, कुम्हार समाज से आते है
- मौर्या के करीबी हैं, बसपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे
- 2016 में ही मौर्य के बीजेपी में आने के बाद बसपा से बीजेपी में आए थे
भगवती प्रसाद सागर
- कानपुर के बिल्हौर से विधायक है
- पूर्व मंत्री हैं और 4 बार के विधायक हैं
- एससी में धोबी समाज से आते है
- झांसी जिले से भी विधायक रह चुके है
- 2016 में ही मौर्य के बीजेपी में आने के बाद बसपा से बीजेपी में आए थे
यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election: कौन हैं Swami Prasad Maurya जिनके बसपा छोड़ने पर मायावती ने कहा था- 'शुक्रिया'