ये बात करकर इवेंट में रो पड़ी दीया मिर्जा, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। एक इवेंट में दीया ने जलवायु आपातकाल पर बातें कीं। अपनी बात कहते हुए दीया मिर्जा भावुक हो गईं और स्टेज पर ही रोने लगीं।
Bollywood एक्ट्रेस दीया मिर्जा कुछ समय से ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, लेकिन वो सामाजिक मुद्दों में अपनी राय रखने को लेकर काफी लाइम लाइट में बनी रहती है। हाल ही में दीया मिर्जा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस इवेंट में दीया ने जलवायु आपातकाल पर बातें कीं और अपनी बात कहते हुए दीया मिर्जा भावुक हो गईं और स्टेज पर ही रोने लगीं।
दीया मिर्जा के इस वीडियो को एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में दीया जलवायु के बिगड़ते हालातों को लेकर रोते हुए कह रही हैं, 'किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे ना हटें। अपने आंसुओं को बहने से ना रोकें। उसे महसूस करें, उसे सभी हदों तक महसूस करें, यह अच्छा है, यह हमारी ताकत है। यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है।'
Dia Mirza wont use paper but won’t mind driving gas guzzler Lexus SUV costing 2.3 crores as bigotry & duplicity is an attribute most commonly found in leftist liberals in India pic.twitter.com/Rwh4GY32y4
— Lali (@LaliGanguli) January 28, 2020
दीया को रोता देख एक शख्स उन्हें टिशू पेपर लाकर देते है। जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, "धन्यवाद, मुझे पेपर की जरूरत नहीं है। दीया मिर्जा की बातें सुनकर वहां मौजूद हर कोई उनके लिए जोरदार तालियां बजाना शुरू कर देता है। दीया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सभी दीया के इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। दीया मिर्जा जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता हैं और वो अक्सर बढ़ते प्रदूषण को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं।