Uttarakhand CM Oath Ceremony: सीएम बनने की घोषणा के बाद पुष्कर सिंह धामी के गांव में जश्न का माहौल, परिजनों ने कही ये बात
Uttarakhand CM Oath Ceremony: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने को भले ही 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन गांव नगला तराई में अभी भी जश्न लगातार जारी है.
![Uttarakhand CM Oath Ceremony: सीएम बनने की घोषणा के बाद पुष्कर सिंह धामी के गांव में जश्न का माहौल, परिजनों ने कही ये बात After the announcement of becoming CM the atmosphere of celebration in Pushkar Singh Dhami village ann Uttarakhand CM Oath Ceremony: सीएम बनने की घोषणा के बाद पुष्कर सिंह धामी के गांव में जश्न का माहौल, परिजनों ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/9ff367826b22e71aa78f2ed08b7419ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने को भले ही 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुष्कर सिंह धामी के गांव नगला तराई में अभी भी ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों द्वारा मनाया जा रहा जश्न लगातार जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगला तराई स्थित घर में भले ही उनका परिवार अभी मौजूद ना हो लेकिन ग्रामीणों द्वारा उनके आंगन में गाने गाकर खुशी जाहिर की जा रही है.
पुष्कर सिंह धामी की रिश्तेदार सीमा धोनी का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पड़ोसी और रिश्ते में भाई लगने वाले पुष्कर सिंह धामी को फिर से एक बार राज्य के मुख्यमंत्री की गद्दी मिलने जा रही हैं. साथियों ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी कला उनकी और गांव वाले और पूरे शहर की जनता के प्रति बहुत ही बढ़िया व्यवहार रहा है और मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहले सामान्य ज्ञान की तरह ही उनसे मिले और कोई भी प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए सबसे हालचाल पूछे थे. वहीं उनके पड़ोसी बलवंत सिंह का कहना है कि पूरे गांव में बहुत खुशी है कि पुष्कर सिंह धामी फिर से एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जिसके लिए हम लोग कल से लगातार खुशियां मना रहे हैं.
नई सरकार का शपथ ग्रहण कल
धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद आलाकमान पसोपेश में आ गया था कि किसे मुख्यमंत्री चुना जाए. धामी खटीमा से चुनाव हारने से पहले इसी सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने कहा, 'हम तमाम प्रतिबद्धों को पूरा करेंगे, जो हमने जनता से चुनाव से पहले किए थे. यूनिफॉर्म सिविल कोड भी इनमें से अहम है, जिसे हम पूरा करेंगे.' उत्तराखंड में बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)