Jalalpur News: लखनऊ जेल में बंदी की मौत के बाद आश्रितों से मिले राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, दिया मदद का भरोसा
UP News: लखनऊ के जिला जेल में निरुद्ध रूपेश की मौत के बाद औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बिसवां के जलालपुर पहुंचे और मृतक बंदी के आश्रितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
Jalalpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जिला कारागार में निरुद्ध रूपेश की मौत के बाद बुधवार को योगी सरकार के औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बिसवां के जलालपुर पहुंचे और मृतक बंदी के आश्रितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान राज्यमंत्री ने एसडीएम बिसवां अनुपम मिश्रा से समूचे प्रकरण तथा अब तक घटना में होने वाली कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली. राज्यमंत्री ने सीएम से मिलकर पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया.
पूरा मामला यह है कि बिसवां कोतवाली इलाके के जलालपुर के रूपेश को एक चोरी के मामले में लखनऊ कारागार में निरूद्ध किया गया था. बीते 25/26 अक्टूबर की रात लखनऊ के जिला कारागार के शौचालय में रूपेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक के शरीर चोटों की पुष्टि हुई थी. जिसके चलते आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बिसवां के जलालपुर पहुंचकर दिवंगत बंदी के परिजनों से मिले. स्वजातीय मंत्री को अपने बीच पाकर परिजन फफककर रोने लगे और समूचे घटना क्रम के साथ साथ जिला कारागार से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक आई दुश्वारियों का दुखड़ा सुनाया.
मृतक के परिजनों ने की ये मांग
परिजनों ने मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ सीबीआई जांच कराने, मृतक पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की. सांत्वना देने के साथ ही औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर यथासंभव सहायता करने के पूरा प्रयास करेंगे और इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव कराएंगे अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन !