UP News: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के चुनावी नतीजों में बीजेपी लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही है. इसी बीच तमाम बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका. इस कारण गांधी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न. कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी’


वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है. आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में पीएम मोदी हैं और पीएम मोदी के मन में भारत है. मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है. कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी. कांग्रेस से लोगों का भरोसा समाप्त हो गया है.



उन्होंने कहा कि जो चुनावी राम भक्त बन रहे थे उन चुनावी राम भक्तों को, चुनावी हिंदुओं को जनता ने करारा जवाब देने का काम किया है. मैं पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करने के लिए राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश की जनता को बधाई देता हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में ये ऐतहासिक जीत दर्ज हुई है. गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने एक बार फिर झंडा बुलंद किया है.   


‘देश के भाजपामय होने का संकेत’
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छतीगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के नेतृत्व को जीत की बधाई दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये ऐतहासिक और खुशी का दिन है. ये देश के भाजपामय होने का संकेत है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम को दोष देती है और जीतती है तो कहती है बीजेपी की नीतियां खराब है.  


यह भी पढ़ें: MP में सपा साफ, BSP की बम-बम, राजस्थान में भी हालत ठीक, लोकसभा से पहले मायावती को मिली संजीवनी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin