Corona in Uttarakhand High Court: उत्तराखंड उच्च न्यायालय में बीते दिनों दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने न्यायालय के न्यायधीशों और अन्य स्टाफ के सैम्पल जांच के लिये लिए थे. इस सैंपल जांच में न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद दोनों न्यायधीशों ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी न्यायाधीशों के साथ साथ उनके पूरे स्टाफ का सैम्पल लिया. न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की रिपोर्ट जिस समय कोरोना पॉजिटिव आई, उस समय वे वादों की सुनवाई कर रहे थे. जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने उच्च न्यायालय बार एसोशिएशन के साथ बैठक की. बैठक के बाद सोमवार से ऑन लाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया.


10 जनवरी से होगी ऑनलाइन सुनवाई
शुक्रवार को न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उससे बचाव के लिये 10 जनवरी सोमवार से न्यायालय में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑन लाइन होगी. इस सुनवाई में महत्वपूर्ण वादों की ही सुनवाई होगी. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश उच्च न्यायालय की वैबसाइट में उपलब्ध करा दी गई है.


उत्तराखंड में कोरोना को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइंस
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य सरकार ने राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी है. इसके अलावा शादी विवाह और शव यात्रा में 50 फीसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. राज्य में स्कूल स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और क्लास 12वीं तक सभी शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: विधानसभा चुनावों में जिन्ना के बाद हुई बाबर की एंट्री, AIMIM नेता ने लगवाए बाबर के नारे


UP News: गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 किलो हेरोइन बनाने के पाउडर किया जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार