Azamgarh News: आजमगढ़ के फूलपुर (Phulpur Azamgarh) में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया है. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने जनपद के सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समस्त जिला पुरुष, महिला चिकित्सालय के अधीक्षकों को पत्र भेजा है. जिसमें जहरीली शराब के सेवन से बीमार लोगों को आपातकाल इलाज के लिए प्रोटोकॉल जारी किया गया है. यहीं नहीं इसे लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल के सभागार में आबकारी विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त बैठक हुई, जो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.


जहरीली शराब को लेकर बैठक


इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि जहरीली शराब का सेवन करने के बाद गंभीर हुए मरीजों को किस तरह से इलाज करना और उन्हें कैसे पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई. ताकि ऐसी परिस्थितियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. जहरीली शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति के लक्षण में बेहोशी, झटके आना, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, पेट दर्द और आंखों से कम दिखना हो सकता है. जहरीली शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को यदि 4 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया जाए और उसकी पेट की सफाई समय से कर दी जाए तो उसे बचाया जा सकता है.


बैठक में दी गई ये जानकारी


उन्होंने कहा कि अगर किसी ने विषाक्त शराब का सेवन किया है तो व्यक्ति को पास के स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाते समय उसे बाएं तरफ करवट से लिटा दें और उसके सर को शरीर से नीचे रखें ताकि सांस लेने के रास्ते में विषाक्त मदिरा जाने से रोका जाए. यदि ऐसा करते हुए व्यक्ति को पास के स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल पहुंचाया जाए तो उसे आसानी से बचाया जा सकता है. जहरीली शराब के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए एथनाल जो 15 से 30 मिलीलीटर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि एथनाल लीवर में जाकर विषाक्त शराब के प्रभाव को कम कर देता है.

जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस बैठक से हमारे विभाग के इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को जानकारी मिली है कि यदि इस तरह की घटना जनपद के किसी भी कोने में हो जाती है तो उन्हें पीड़ित व्यक्ति को किस तरह से पास के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा कर उसकी जान बचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह बैठक शासन के निर्देश पर किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जाए.


ये भी पढें-


Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं सहारनपुर के कई छात्र, परिजनों ने सरकार से की ये अपील


UP Election: योगी आदित्यनाथ बोले- अभी बुलडोजर की दिखी है झलक, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म