देहरादून: उत्तर प्रदेश के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हफ्ते में दो दिन, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का एलान किया. लॉकडाउन के एलान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'कल अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ़ गए. इसके लिए एक ही समाधान है कि अंतर बनाया जाए और संक्रमण के चक्र को तोड़ा जाए. व्यापारियों की भी मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाए और हालात भी यही कह रहे हैं. इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है.'
जरूरत के अनुसार होगा बढ़ाने पर विचार
सीएम ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी लाने के लिए सभी जगहों को संक्रमण मुक्त करना जरूरी है और शनिवार और रविवार के लॉकडाउन से इसके लिए समय मिलेगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है लेकिन जरुरत के अनुसार इसे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
देहरादून का बाजार सील
उधर, देहरादून के व्यस्ततम और प्रमुख बाजार पल्टन बाजार में जूते की एक दुकान के सेल्समैन में कोविड-19 की पुष्टि के बाद करीब आधे बाजार को सील कर दिया गया है. प्रशास ने पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त भी कर दिया है. देहरादून के एक और प्रमुख बाजार, आढ़त बाजार के व्यापारियों ने भी आज से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है.
एक हफ्ते में बढ़े मामले
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में कोविड 19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 11 जुलाई को राज्य में कोरोना के 45 मामलों की पुष्टि हुई थी. लेकिन 12 जुलाई को 120, 13 जुलाई को 71, 14 जुलाई को 78, 15 जुलाई को 104 और 16 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 199 मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2061 नए मामले आए सामने, 1046 लोगों की हो चुकी है मौत
यूपी: कोरोना संक्रमित मिली महिला कर्मी, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए किया गया बंद