UP News: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, अमित शाह बोले- यूपी को नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाना है
Amit Shah In UP: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले 5 साल में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. हमारी सरकार ने राज्य के हर एक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की है.
UP News: उत्तर प्रदेश में विधायक दल की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेता चुने जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें दो तिहाई से ज्यादा बहुमत दिया. उन्होंने कहा कि हमें यूपी को नंबर 1 इकॉनमी बनाना है. गृह मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार 2/3 से ज़्यादा बहुमत हासिल किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2017 से पहले जातिवाद की वजह से योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती थीं और प्रशासन का हाल बेहाल था. अमित शाह ने कहा कि गरीबों को लोकतंत्र में सुविधा नहीं मिलती थी. लेकिन योगी सरकार के आने के बाद परिस्थितियां बदलीं और बदलाव की राजनीति शुरू हुई.
UP में प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लागू करते हुए हमने किसी की जाति या धर्म नहीं पूछा. जो जिस योजना का हकदार था, उसे मिला.
उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में यूपी के विकास की नींव तैयार की गई और अब अगले पांच साल में यूपी के खोये हुए गौरव को वापस लाया जाएगा. अब यूपी में लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा है.
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कई चुनौतियां थीं. बिखरा हुआ अर्थतंत्र और प्रशासनिक ढांचा, प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीतिकरण का अपराधिकरण हो चुका था. उद्योगों को बढ़ाने के सम्मेलनों को भी दिल्ली में किया जाता था क्योंकि लखनऊ में कोई उद्योगपति आने को तैयार नहीं होते थे.
यह भी पढ़ें: