लखनऊ. पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उनके पति की जिंदगी पर गंभीर संकट है. मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है, लिहाजा सभी मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी कराई जाए.
देश के राष्ट्रपति के नाम पर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का लिखा गया 9 पन्ने का यह पत्र गुहार है मुख्तार अंसारी की पत्नी की तरफ से कि उनके पति मुख्तार अंसारी की जिंदगी को खतरा है और पेशी के नाम पर मुख्तार अंसारी की जुडिशल कस्टडी के दौरान हत्या की साजिश रची जा रही है.
अफजाल अंसारी ने लगाया आरोप
इस मुद्दे पर अफसा अंसारी की तरफ से एबीपी गंगा से अपना पक्ष रखते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कोरोना के चलते प्रदेश में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही हो रही हैं लेकिन सरकार के लोग मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी नहीं करवाना चाहते. इलाहाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट में जिस मामले की सुनवाई चल रही है उसमें मुख्तार अंसारी खुद वादी मुकदमा है और बृजेश सिंह व उसके गैंग पर हत्या का मुकदमा दर्ज है जिस पर ट्रायल चल रहा है और मुख्तार अंसारी की गवाही होनी है.
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में मऊ के जिस मामले पर मुख्तार अंसारी को वारंट बी के तहत पेश करवाने की कोशिश की जा रही थी वह मामला भी 4 महीने पहले का है. जिसमें आरोप लगाया गया कि मुख्तार अंसारी ने गैर जनपद के रहने वाले व्यक्ति के लाइसेंस के लिए सिफारिश पत्र लिखा था.
यूपी पुलिस पर लगाये संगीन आरोप
अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस के कुछ बड़े अफसर कानपुर वाले विकास दुबे या बागपत जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी की तरह मुख्तार अंसारी को भी रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे हैं.
सरकार के ऑपरेशन नेस्तनाबूद को भी अफजाल अंसारी ने सवालों के घेरे में लाते हुए कहा कि सरकार वाराणसी जेल में बंद बृजेश सिंह के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं करती? यह ऑपरेशन नेस्तनाबूद नहीं है यह ऑपरेशन सिक्योरिटी है. यह गैंगस्टर बृजेश सिंह को बचाने की कोशिश है.
आपको बता दें कि, अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी पर भी हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. अफजाल अंसारी ने इस मामले में कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: विधानसभा उपचुनाव में कल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता, सभी तैयारियां पूरी