UP Politics: 'पाकिस्तानी कंपनी ने दिया BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा'- अफजाल अंसारी का दावा
UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बड़ा घोटाला बताया. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
Afzal Ansari News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इसे बहुत बड़ा घोटाला बताया और कहा जनता अब इसे जान चुकी है. इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
सपा की ओर से टिकट दिए जाने के बाद से ही अफजाल अंसारी लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा कि ये घोटाले का बड़ा कांड बन चुका है. जनता इसे मुद्दा बना चुकी है. ये बॉन्ड नहीं घोटाला है.
इलेक्टरोल बॉन्ड पर उठाए सवाल
सपा उम्मीदवार कहा कि इस प्रक्रिया को अरुण जेटली, आरबीआई, निर्वाचन आयोग ने भी सही नही माना था. सालाना 2.5 करोड़ का मुनाफा कमाने वाला 50 करोड़ चंदा देता है. लोग देख रहे हैं कि पाकिस्तान की कम्पनी ने भी चंदा दिया. गौ को माता मानने वाली पार्टी बीफ का व्यवसाय करने वाली कम्पनियों से 250 करोड़ का चंदा लेती है.
इस दौरान अफजाल अंसारी ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि हम हर समय हर तरह की आशंकाओं से ग्रसित हैं. मेरी सुरक्षा भी एक समस्या है. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही हो, ये भी आशंका है. हम जिन ताकतों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं उन्हें इस बात का दर्द है कि मैं पस्त नही हुआ.
सपा प्रत्याशी ने कहा, इन लोगों को आभास है कि जनता इस बार भी मेरे साथ खड़ी हो गई, तो बहुत लोगों को मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा. मैं टिड्डी नही हूं कि किसी आशंका से पैर आसमान की ओर उठा दूं. जो लिखा होगा वो ही होगा, जो लिखा नहीं है वो हो नहीं हो सकता. मारने वालों से बढ़कर बचाने वाले होते हैं.
आपको बता दें कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होने है. गाजीपुर में सातवें चरण में एक जून को वोटिंग की जाएगी. सपा ने अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ओर से अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया गया है. 2019 में अफजाल बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था.