Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी छड़ी चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगी. नुसरत अंसारी गाजीपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर अब कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें बीजेपी से पारसनाथ राय, सपा से अफजाल अंसारी और बसपा से उमेश सिंह प्रत्याशी हैं.


पूर्वांचल की गाजीपुर सीट पर सभी की नजरे हैं और अब इस सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. क्योंकि गाजीपुर सीट पर अफजाल अंसारी के साथ उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी चुनावी मैदान हैं. नुसरत ने पहले समाजवादी पार्टी की वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था. हालांकि उन्होंने निर्दली उम्मीदवार के तौर भी अपना नामांकन दाखिल किया था जो अब मंजूर कर लिया है और वह गाजीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.


अब माना जा रहा है कि गाजीपुर में अफजाल अंसारी अपने बुने ही जाल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि गाजीपुर सीट पर आज शुक्रवार (17 मई) को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी लेकिन अब उन्हें चुनाव चिन्ह मिल गया है.  


नुसरत के चुनाव लड़ने की क्यों थी चर्चा


अफजाल अंसारी की तीन बेटियां ही हैं जिनमें से नुसरत अंसारी सबसे बड़ी हैं. कुछ दिनों पहले नुसरत तब चर्चा में आईं जब उन्होंने गाजीपुर में अपने पिता अफजाल अंसारी के लिये चुनाव प्रचार शुरू किया और प्रचार के पहले ही दिन वो एक शिव मंदिर में गयीं और वहां पूजा-अर्चना किया. इसके बाद 1 मई को एसपी कार्यालय पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने नुसरत अंसारी का सबसे परिचय कराया और बताया कि कानूनी वजहों से वो खुद चुनाव नहीं लड़ सके तो नुसरत उनकी राजनीतिक वारिस होंगी. 


बता दें कि अफजाल अंसारी के गैंगेस्टर मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है और 20 मई को उसमें अगली सुनवाई होनी है. गैंगेस्टर मामले का 30 जून तक निस्तारण करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. अफजाल अंसारी के इसी मामले की वजह से उनके चुनाव नहीं लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे और इस बात की चर्चा थी कि नुसरत चुनाव लड़ सकतीं हैं लेकिन अब इस बात की संभावना खत्म हो चुकी है और अफजाल अंसारी ही चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है.


आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट


लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकॉप्टर हुआ चोरी, नगर निगम पर भी उठ रहे हैं सवाल