UP News: बसपा के सांसद रहे अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) का सरकारी आवास खाली हो गया है. दिल्ली के 22 जनपथ पर अफजाल अंसारी को सरकारी आवास मिला था. लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद परिजनों ने सरकारी आवास खाली कर दिया. अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में दोषी ठहराया गया था. चार साल की सजा के बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता चली गई थी. अफजाल अंसारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद (BSP MP) थे. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा के साथ एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया था. सजा सुनाए जाने पर बसपा सांसद कुवंर दानिश अली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये है नये भारत का नया दस्तूर.
बसपा के सांसद रहे अफजाल अंसारी का आवासी खाली
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि विपक्ष मुक्त भारत और मुस्लिम मुक्त विधायिका योजना के तहत शीघ्र ही अब अफजाल अंसारी की सदस्यता छीन ली जायेगी. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के सांसदों और विधायकों के मुकद्दमे सदियों तक चलते रहेंगे. किसी को सजा होगी और न किसी की सदस्यता छीनी जायेगी. ये है ‘नये भारत’ का नया दस्तूर.
अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाने के बाद गाजीपुर में उपचुनाव कराने की सुगबुगाहट है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था. बसपा सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी. अफजाल अंसारी की राजनीतिक विरासत संभालनेवाले के नाम का एलान नहीं हुआ है.