'शंकराचार्य ही सही जानकारी...'बागेश्वर बाबा के हिंदू जागरण यात्रा पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दी सलाह
UP News:मुलायम सिंह यादव की जयंती गाजीपुर में सपा समर्थकों ने बनाई. बाबा बागेश्वर के द्वारा शुरू की गई हिंदू जागरण यात्रा पर अंसारी ने कहा कि मैं सलाह दे सकता हूं कि उसके लिए आप चारों पीठ पर चले जाइए.
!['शंकराचार्य ही सही जानकारी...'बागेश्वर बाबा के हिंदू जागरण यात्रा पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दी सलाह Afzal Ansari on Baba Bageshwar Hindu Jagran Yatra Says Only Shankaracharya gives correct information 'शंकराचार्य ही सही जानकारी...'बागेश्वर बाबा के हिंदू जागरण यात्रा पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/56bdb8e0fcdb7f5ae883162cea2b27801732270305630856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) को जयंती है. इस मौके पर पूरे प्रदेश में सपा समर्थकों द्वारा उनकी जयंती मनाई जा रही है. बता दें कि गाजीपुर में भी मुलायम सिंह यादव के 86 जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी शामिल हुए. इस बीच बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दे दिया.
अफजाल अंसारी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि यादव ने महिलाओं को सम्मान दिया था. लेकिन अब समाजवादी और मुसलमान महिलाओं को सम्मान नहीं देते.यादव और मुसलमान के गांव की किसी भी बैठक में महिलाओं की हिस्सेदारी नहीं दिखती.
आप चारों पीठ पर चले जाइए
बाबा बागेश्वर के द्वारा शुरू की गई हिंदू जागरण यात्रा पर अंसारी ने कहा कि मैं सलाह दे सकता हूं कि उसके लिए आप चारों पीठ पर चले जाइए.चारों में से जिस भी शंकराचार्य से आप मिल लीजिएगा. वह बाबा बागेश्वर के बारे में आपको सही जानकारी दे देंगे.
160 किलोमीटर चलेगी पदयात्रा
बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर से हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करना है. 21 नवंबर से शुरू होने वाली यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम तक चलेगी.इसकी कुल दूरी 160 किलोमीटर है. इस यात्रा का नाम सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिया गया है.धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में यह भी कहा कि 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे एक नया इतिहास रचा जाएगा.उस दिन लाखों हिंदू एक होकर संकल्प लेंगे.जिसका अंदर हिदुत्व जिंदा हो, जिसके अंदर हिंदुत्व का खून हो, जो हिंदू के लिए चाह रखता हो उसको अपने गांव-गांव में जात पात छोड़कर हिंदुत्व का संकल्प लेना होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव पर बवाल के बीच इतने बूथों पर फिर होगी वोटिंग? सपा की चिट्ठी के बाद मची हलचल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)