Afzal Ansari News: गाजीपुर (Ghazipur) के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) गैंगस्टर केस में सुनवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने बहू निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. अफजाल अंसारी ने बहू निकहत बानो पर नया केस दर्ज होने पर कहा कि एक नया चैप्टर खोल दिया गया है, मीडिया के लिए भी चटपटा चैप्टर है. एक सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चैप्टर है.


अफजाल अंसारी ने कहा कि हम राजनीति में है और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में हमारे विरुद्ध जो परास्त होने वाली ताकतें है वो अब सत्ता में है. हमारे विरुद्ध जो एक्शन हो रहा है वो समझ में आता है, लेकिन परिवार के ऐसे लोग जिनका इससे कोई सरोकार नहीं है उन्हें भी लपेटा जा रहा है और अब एक महिला को भी इसमें घसीटा गया है. 


निकहत की गिरफ्तारी पर भड़के अफजाल अंसारी


अफजाल अंसारी ने कहा कि एफआईआर में लिखा गया है उसे आप खुद पढ़ोगे तो हास्यास्पद लगेगा. एफआईआर पुलिस अधिकारी ने लिखवाई है. उसमें कई तरह के विरोधाभास हैं. उन्होंने जो आरोप लगाया है उसमें उनके विचार और भावनाएं तक लिख दी गई हैं. एक महिला मुलाकात करने के लिए आई और आरोप लगा कि जेल के मुलाकात रजिस्टर में उसका नाम नहीं है. जेल का मुलाकात रजिस्टर और डायरी किसके पास है और उसे कौन भरता है.


निकहत बानो के साथ जेल कर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है, इस बार अफजाल अंसारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को पुरस्कार भी मिला है. कोई बड़ी उपलब्धि होती है तो पुरस्कार भी मिलता है. ये संकेत है कि लीक से हटकर के जिस तरीके से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तो पुरस्कार मिलेगा. लोग ये समझ नहीं पा रहे कि न्यायपालिका की कुर्सी पर बैठकर इतना बड़ा व्यक्ति कोई राज्यसभा का एमपी बनता है तो कोई राज्यपाल बनाया जा रहा है. लगातार उसपर टीका टिप्पणी हो रही है.


'निकहत के खिलाफ की गई साजिश'


अफजाल अंसारी ने कहा कि ये साजिश है. जो हुआ वो एक साजिश के तहत हुआ है. दूसरी साजिश गोदी मीडिया के लोग इसे खूब उठाओ, सबसे बड़ा आरोप है कि एक महिला मिलने गई थी तो वह उसकी पत्नी ही है और सबसे बड़ी बात हुई थी, वह जेल में मुलाकात कर रही थी और उसकी परमिशन नहीं थी और उसकी तलाशी में दो मोबाइल फोन मिले हैं. परिवार के सदस्यों को मिलना कानूनी अधिकार है. जितनी भी धाराएं लगी हैं उन धाराओं में 7 साल से अधिक की सजा नहीं है. ऐसे मामले में आरोपी अगर जमानत मानता है तो उसे जमानत देनी है. 


अफजाल ने कहा कि अब्बास का बस कसूर इतना है कि योगी और मोदी चाहते रह गए बावजूद इसके वह 50000 वोटों से जीत गया. अब उन्हें डर सता रहा है कि घोसी की लोकसभा सीट का क्या होगा. 80 सीट जीतने का नारा देते हैं तो गाजीपुर की सीट का क्या होगा. 543 लोकसभा क्षेत्र में गाजीपुर पहला लोकसभा क्षेत्र है जहां से जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा का शुरुआत की यानी कि जिस सीट से वो भयभीत है वहीं से अपने 2024 का शुरुआत की. इतना ही नहीं वह घोसी लोकसभा सीट से भी भयभीत है और मैं कहता हूं कि उनका पूर्वांचल से सफाया होने जा रहा है. 


अडानी को लेकर लगाया आरोप


इस दौरान अफजाल अंसारी ने अडानी का भी जिक्र किया और कहा कि अडानी की चर्चा ना हो इसलिए ये काम किया जा रहा है. अडानी की चर्चा होगी तो इनकी पोल खुल जाएगी. 12 लाख करोड़ रुपये मात्र 15 दिनों में अडानी के खत्म हो गए. ये पैसा अडानी का नहीं था बल्कि हमारे देश की गरीब जनता का है. जिन्होंने बैंकों और एलआईसी में रखा था और देश के मुखिया की कृपा रही कि 27000 करोड स्टेट बैंक ने उन्हें दे रखा है. विजय माल्या, मेहुल चोकसी सहित अन्य लोग बहुत छोटे प्यादे थे. 


ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पत्नी कौन हैं? जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी