Afzal Ansari Ghazipur News: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. बीते कुछ दिनों से अटकलें हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनका टिकट काट सकते हैं. अब इस पर सपा नेता ने खुद बयान जारी किया है.


चुनाव न लड़ पाने की अटकलों के बीच अफजाल ने कहा कि जिससे लोग डरते हैं उसके लिये तमाम साजिश और षड्यंत्र करते हैं. सपा नेता ने दावा किया कि फर्जी और निराधार मुकदमे के आधार पर न्यायालय ने मुझे 4 साल की सजा सुना दी. 


अफजाल ने अंसारी ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय से मेरी जमानत मंजूर हुई. सर्वोच्च न्यायालय ने 4 साल की सजा को स्थगित किया और मेरी संसद सदस्यता बहाल हुई और चुनाव लड़ने के योग्य करार दिया. अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी को पता कि उसे नारे जनता के गले से नहीं उतर रहे हैं. जनता अब सरकार की असफलताओं पर बात कर रही है. ये असली मुद्दे हैं और सरकार हमारे पीछे पड़ी है. 


अफजाल ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को पता है कि उसका नारा लोगों के गले नहीं उतर रहा, लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. ये लोग जिससे डरते हैं उसके खिलाफ साजिश और षड्यंत्र रचने का प्रयास करते हैं. उनमें अफजाल अंसारी के नाम की घबराहट है. 


दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर की विशेष अदालत से मिली चार साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई ल गई है, इस पर अब दो मई को सुनवाई होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर अफजाल को जल्द इस मामले में राहत नहीं मिली तो उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है.  


UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम वोटिंग से यूपी में परेशान बीजेपी? अब लिया बड़ा फैसला