(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Protest: सहारनपुर में हिंसक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे उपद्रवियों की कोशिशें नाकाम, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Saharanpur Crime: यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे छात्रों की कोशिशें नाकाम कर दी. जिसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Saharanpur News: जुमे की नमाज के बाद हुआ बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों के हिंसक प्रदर्शन पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं. इसी को देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने इस तरह के हिंसक प्रदर्शनों को नाकाम करने के लिए खुफिया विभाग के साथ-साथ क्राइम ब्रांच, एसओजी और स्वाट टीम लगा रखी है. एक और जहां रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं रविवार देर रात थाना रामपुर मनिहारान में 5 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि अग्निवीर की भर्ती के लिए अमान्य थे और राजनीतिक दलों से जुड़े हुए थे.
पांच लोगों को किया गिरफ्तार
सोमवार को थाना कुतुब शेर पुलिस ने भी खुफिया एजेंसियों की सूचना पर पांच युवकों को अग्निवीर प्रदर्शन की आड़ में रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने की योजना बनाते हुए धर दबोचा. सहारनपुर पुलिस किसी भी दशा में अब शहर का माहौल नहीं बिगड़ने देना चाहती. अब तक कुल अग्निवीर प्रदर्शन से संबंधित 10 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
उपद्रवियों ने बनाई थी ये योजना
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर प्रदर्शन को लेकर सहारनपुर पुलिस सतर्क है, लगातार शरारती और उपद्रवी तत्वों पर निगाह रखी जा रही है. एलआईयू ने सूचना दी थी कि कुछ ऐसे लड़कों को गिरफ्तार किया गया है जो आपस में बात कर रहे थे कि हमें प्रदर्शन करना है, सहारनपुर रेलवे स्टेशन को फूंक देना है, तोड़फोड़ करनी है. पुलिस टीम और स्वाट टीम द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है और ऐसे 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इन लोगों के खिलाफ भी हम लोग मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत