UP News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बुलंदशहर (Bulandshahr) में गुरुवार को खुर्जा और भूड़ चौराहे पर विरोध प्रदर्शन हुआ. अग्निपथ योजना (Agnipath Protest) के विरोध में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए. जिन्होंने सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना का जमकर विरोध किया. जिले में दोनों जगह बड़ी संख्या में युवा बैनर पोस्टर लेकर हाईवे और चौराहे पर आ गए. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे भूड़ चौराहे पर जाम लगा दिया.


पुलिस के साथ झड़प
मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. वहीं खुर्जा में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शन कर रहे युवाओं की खुर्जा इंस्पेक्टर और सीओ के साथ तीखी झड़प भी हुई. सेना की तैयारी कर रहे प्रदर्शनकारी युवा अग्निपथ योजना के आने से काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. 


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


युवाओं का कहना है कि हम इस योजना का विरोध करते हैं. सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का वादा करके वोट हासिल किया था, लेकिन गुरुवार को वहीं केंद्र सरकार नो रैंक नो पेंशन का ड्रामा कर रही है. फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए विरोध प्रदर्शन समाप्त करा दिया है.


क्या बोले एसएसपी
वहीं एसएसपी शलोक कुमार ने बताया कि आज सुबह यह जानकारी मिली थी कि कुछ लड़के एक जगह एकत्रित हुए हैं. उनको समझा वह जकर वापस भेज दिया गया है. अभी वर्तमान में कोई समस्या नहीं है और उनके जो भी समस्याएं हैं. उनको सुन लिया गया है हमारे पुलिस पहुंचा अलर्ट है. 


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में आज भी बारिश के आसार, इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल