Agnipath Protest: बलिया में बेकाबू हुए छात्र, रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगाई आग, विरोध प्रदर्शन जारी
यूपी के बलिया (Ballia) में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र बेकाबू हो गए और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी
UP News: देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहा है. गुरुवार की सुबह बलिया (Ballia) में भी छात्रों ने जोरदार विरोध (Agnipath Protest) प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बलिया रेलवे स्टेशन पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को प्रदर्शनकारियों आग लगा दिया. जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस घटना की जानकारी देते हुए बलिया एसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि जनपद बलिया में आज रेलवे ट्रैक और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना मिली है. जिसके बाद इसकी सूचना पर तत्काल सीनियर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट के द्वारा संवाद स्थापित करके छात्रों को वहां से अलग किया गया.
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध के बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात
क्या बोले एसपी?
उन्होंने बताया कि उसके बाद सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक से तितर-बितर होते हुए छात्रों ने दूर खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगाने का प्रयास किया गया है. मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया जा रहा है. अभी विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग चल रही है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को भी देशभर में इस योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. यूपी में गुरुवार को खास तौर पर आगरा और वाराणसी में विरोध प्रदर्शन हुआ. हालांकि शुक्रवार को बलिया, वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसके अलावा जौनपुर में भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर पत्थर भी चलाए.
ये भी पढ़ें-
Bareilly News: जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, ADG के साथ IG, कमिश्नर, SSP समेत पुलिस ने किया मार्च