Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी
Aligarh News: सेना में भर्ती की स्कीम के विरोध में अलीगढ़ में प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए, गुस्साए लोगों ने यहां जट्टारी पुलिस स्टेशन में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और चौकी को आग के हवाले कर दिया.
![Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी Agnipath Protesters set fire in Jattari Police Station building and police vehicle Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/033107e9293ec935ead7c98419a33231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Jattari Police Station Set On Fire: सेना में भर्ती की स्कीम को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अलीगढ़ में अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए और उन्होंने यहां के जट्टारी पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया और वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जट्टारी पुलिस स्टेशन में घुस आए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पहले तो यहां पर जमकर तोड़फोड़ की और फिर पुलिस स्टेशन में आग लगा दी.
पुलिस चौकी में लगाई आग
जट्टारी पुलिस स्टेशन की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस वक्त क्या हालात रहे होंगे. पुलिसकर्मियों ने भी यहां से भागकर अपनी अपनी जान बचाई. सैकड़ों की संख्या में हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की. नाराज लोगों ने थाने में रखा सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया. काफी देर तक थाने से धुआं निकलता हुआ देखा गया. पुलिस स्टेशन में खड़ी पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह खाक हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
अग्निपथ के विरोध में फूटा गुस्सा
अग्निपथ योजना को लेकर यूपी समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं. कई जगहों पर सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है. युवाओं के गुस्से के आगे हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं. वहीं सरकार लगातार युवाओं को समझाने की कोशिश कर रही हैं और इस योजना के फायदे गिना रही है, लेकिन लगता है कि फिलहाल सरकार की कोई दलील इनका गुस्सा कम करने में काम नहीं आ पा रही है.
ये भी पढ़ें-
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध की बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)