Agnipath protests in UP: देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में योजना के खिलाफ गुरुवार से छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. वहीं यूपी में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस (UP Police) ने एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है. यूपी के 4 जिलों में पुलिस ने अब तक 6 एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जबकि 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


बलिया में 109 गिरफ्तार
अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस ने 4 जिलों में 6 एफआईआर दर्ज की है. सबसे ज्यादा 3 एफआईआर वाराणसी में दर्ज किया गया है. इसके अलावा फिरोजाबाद, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में 1-1 एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी बलिया में हुई है, यहां 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, वाराणसी में 27 और गौतमबुद्ध नगर में 15 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बलिया के बाद अब अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है. 


Agnipath Protest: यूपी में 17 जगहों पर अग्निपथ योजना का विरोध, बलिया-वाराणसी में तोड़फोड़ तो अलीगढ़ में फूंकी पुलिस चौकी


क्या बोले एडीजी?
इस मामले में विरोध एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 17 जून को लगभग 2 बजे दिन तक जुमे की नमाज के संबंध में पूर्ण कुशलता है और कहीं भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इसके अतिरिक्त अग्निवीरों द्वारा शुक्रवार को जो प्रदर्शन किया जा रहा है, उसमें कुछ जनपदों में घटनाएं हुई हैं. जिसमें बलिया में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक बोगी और अलीगढ़ में एक रोडवेज बस के टायर में आगजनी की गई. 


जिसे वहां पर उपस्थित कर्मियों द्वारा बुझाया गया. अन्य सभी जगहों पर सभी अधिकारी अभ्यर्थियों से वार्ता कर रहे हैं और उन्हें अग्निवीर योजना के बारे में बता रहे हैं. सूचना मिली है कि कुछ संगठनों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जा रही है और लड़कों को भड़काया जा रहा है, जिन पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पांच आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जावेद पंप पर अब तक 5 FIR दर्ज