Agnipath Protests: अग्निपथ के विरोध पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- बहकावे में ना आएं युवा
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर हो रहे विरोध के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर निशाना साधा है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया है.
Agnipath protests in UP: देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में योजना के खिलाफ गुरुवार से छात्रों का उग्र प्रदर्शन (Agnipath protests) जारी है. अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं शनिवार को भारत बंद के दौरान विपक्ष के कई नेता विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ दिख रहे हैं. दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है.
डिप्टी सीएम का हमला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "देश सेवा के जज्बा रखने वाले युवा सेना में भर्ती होने की तैयारी करें. 20 जून से थलसेना, 24 जून से वायु सेना के लिए भर्ती शुरू हो रही है. युवा किसी के बहकावे में आकर राष्ट्रीय और निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचायें. राजनीतिक विरोधी जनता के नकारे जाने के बाद भड़काना बंद करें."
जयंत चौधरी का मौन धारण
वहीं दूसरी ओर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी किसान घाट पर मौन धारण कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे. देश में शांति बने, किसान मजदूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों. जय जवान, जय किसान."
बता दें कि विरोध प्रदर्शन के खिलाफ प्रशासन द्वारा भी एक्शन लिया जा रहा है. यूपी के 4 जिलों में पुलिस ने अब तक 6 एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जबकि 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा 3 एफआईआर वाराणसी में दर्ज की गई है. वहीं सबसे ज्यादा गिरफ्तारी बलिया में हुई है, यहां अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-