UP News: अपने एकदिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) से रिटायर होने वाले सैनिकों को नौकरी देने की घोषणा करने वाले उद्योगपतियों को घेरा. उन्होंने पूछा कि प्रदेश में वर्तमान में जो सेना से रिटायर्ड है उनको उद्योगपतियों ने कितनी नौकरी दे दी? पूर्व सीएम ने कहा कि नौजवान हिंसा न करे लेकिन अपना आंदोलन जरूर करें जिससे सरकार उनकी सुने तो सही.
'पैसा लेकर बीजेपी के समर्थन में बोल रहे हैं लोग'
अखिलेश यादव ने कहा, 'आपने अखबारों में पढ़ा होगा बड़े बड़े उद्योगपतियों ने कहा कि वह अग्निवीरो को नौकरी देंगे. मैं पूछता हूं कि प्रदेश में वर्तमान में जो सेना से रिटायर्ड है उनको उद्योगपतियों ने कितनी नौकरी दे दी? उन्होंने कहा कि अग्निपथ के पक्ष में जो लोग टीवी पर बोलने आ रहे हैं वह सब बीजेपी के लोग हैं और पैसा लेकर वह टीवी पर ऐसा बोल रहे है. आप सेना में परमानेंट भर्ती क्यों नहीं करना चाहते हैं?'
उन्होंने कहा, 'आप अमेरिका, यूरोप और इजराइल की फोर्स से तुलना करते हैं. भारत का उनसे क्या लेना देना है? आज जिस तरह की टेक्नोलॉजी है, उसे 4 साल में कैसे ट्रेंड कर लेंगे. आज जिस तरह से युद्ध हो रहे हैं. आधुनिक हथियार आ रहे हैं उसको समझने में कई वर्ष गुजर जाते हैं. एक तरफ फ़ौज को आधुनिक बना रहे हैं और दूसरी तरफ ट्रेनिंग नहीं दे रहे.' वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को चौकीदार बनाने की साजिश है.
'पैसे वालों को निशाना बना रही कन्नौज पुलिस'
उधर, अखिलेश ने कन्नौज पुलिस पर आरोप लगाए कि वह पैसे वालों को निशाना बनाती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की शुरुआत होने पर वह इस मुद्दे को उठाएंगे और उन अधिकारियों का नाम लिया जाएगा जिन्होंने पैसा वसूला है. अखिलेश ने कहा, 'कन्नौज पुलिस पैसे वालो को टारगेट करती है कि कैसे पैसा वसूला जाए. मैंने पता कर लिया है कितना पैसा वसूला गया है. लोगो ने मज़बूरी में पैसे दिए कि कहीं उनपर कार्रवाई न हो जाए, केस न हो जाए. अधिकारियों ने मिलकर पैसा वसूला है. एक-एक अधिकारियों का नाम मैं सदन में लूंगा या तो अधिकारी पैसा वापस कर दे नहीं तो वे तैयार रहें.'
UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा साफ, जानें- कब तक मानसून के पहुंचने का है अनुमान
'चुनाव आने पर नई चीज छोड़ देती है बीजेपी'
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव आता है यह कोई नई चीज छोड़ देती है. उन्होंने कहा, ' ये नफरत फैलाने वाले लोग है. यह अंग्रेजों की तरह बांटकर राज करना चाहती है. कभी भी सच्चा हिंदू किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोल सकता है. बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं देना चाहती. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल झूठ बोलने वाली सरकार है इससे ज्यादा कोई पार्टी गुमराह नहीं कर सकती है.'
ये भी पढ़ें -
UP: ‘पृथ्वीराज’ की तरह लोकभवन ऑडीटोरियम में फिल्म ‘मेजर’ देखेंगे सीएम योगी, टीम ने की मुलाकात