Agnipath News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अग्निपथ योजना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार की इस योजना की तुलना नोटबंदी और लॉकडाउन से की है. मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकार यह योजना अचानक थोप रही है. उन्होंने सलाह दी है कि "सरकार अहंकारी रवैये से बचे." यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी नेताओं का नाम लिखे बिना उनके विवादित बयानों पर भी टिप्पणी की है. मायावती ने एक ट्वीट में कहा- "बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, वह घोर अनुचित है."


मायावती ने कहा- "केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित. जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों."



कैलाश विजयवर्गीय ने कही थी ये बात
मायावती ने कहा- "देश को अचंभित करने वाली नई ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती यो जना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है. सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे."


गौरतलब है कि इंदौरा में रविवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि पार्टी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के लिए वह ‘अग्निवीरों’ को प्राथमिकता देंगे. दरअसल केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती की ‘अग्निवीर योजना’ के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने की बात कही है, जिसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा


Lucknow News: Zomato से खाना Order करने वाले शख्स ने Delivery Boy से पूछी जाति, दलित बताने पर की पिटाई