एक्सप्लोरर
Advertisement
Agnipath Scheme: आगरा बवाल का मास्टरमाइंड फौजी गुमान सिंह अरेस्ट, किया हैरान करने वाला खुलासा
आगरा पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल मामले में मास्टरमाइंड गुमान सिंह को अरेस्ट कर लिया है. गुमान सेना में लांस नायक के पद पर तैनात है.
UP News: आगरा (Agra) पुलिस ने 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) के विरोध में 17 जून को हुए बवाल के मास्टरमाइंड भारतीय सेना (Indian Army) के जवान गुमान सिंह (Guman Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ है उसने पुलिस को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है गुमान सिंह ने ट्रेनों और बसों में आगजनी की साजिश रची थी. इसके लिए उसने 'इंकलाब जिंदाबाद' (Inquilab Zindabad) नाम से व्हाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) भी बनाया था.
राजपूत रेजीमेंट से जुड़ा है गुमान सिंह
आगरा हिंसा में मलपुरा पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई थी. रेलवे स्टेशन को निशाना बनाए जाने के साथ ही आगरा ग्वालियर हाइवे पर भी आक्रोशित युवाओं ने बवाल काटा था. इस मामले में ही पुलिस ने गुमान सिंह को गिरफ्तार किया है. वह राजस्थान के करौली गांव का रहने वाला है. फिलहाल भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर तैनात है. वह राजपूत रेजीमेंट से जुड़ा हुआ है. इस मामले में 13 युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गुमान सिंह पर लगे हैं ये आरोप
गुमान सिंह पर 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ भीड़ को भड़काने के आरोप हैं. इसके अलावा गुमान सिंह पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जान से मारने की धमकी देने, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने और भारतीय सेना में रहते हुए सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के लिए ऑडियो बनाकर प्रेरित करने के आरोप हैं. गुमान सिंह को पंजाब के फजिल्का से आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी पश्चिम (ग्रामीण) सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि सेना के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया गया है. वहीं, आगरा पुलिस को अपनी जांच में सेना के इस जवान के मास्टरमाइंड होने का पता चला इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion