Agnipath Scheme Protest: युवा पंचायत के तहत बिजनौर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, BJP को बताया झूठ का पुलिंदा
Agnipath Scheme Protest: राष्ट्रीय लोकदल ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में युवा पंचायत कर अग्निपथ योजना के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बिजनौर पहुंचे जयंत चौधरी का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया.
Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध थम नहीं रहा है. अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में युवा पंचायत कर अग्निपथ योजना के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बिजनौर पहुंचे पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी का युवकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. योजना के विरोध में युवाओं ने पुशअप लगाए. मंच से जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
अग्निपथ योजना के खिलाफ RLD की युवा पंचायत
उन्होंने कहा कि सरकार हर घर में एक को नौकरी देने की बात कर लोगों को गुमराह कर रही है. मीडिया के सामने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा पंचायत की रूपरेखा बताई. उन्होंने कहा कि 28 जून से 16 जुलाई तक अग्निपथ योजना और भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है. युवा पंचायत का आयोजन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में किया रहा है. जयंत ने सेना की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को सही नहीं बताया. उन्होंने ललकारा कि भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ, अग्निपथ योजना को वापस लो.
जयंत चौधरी ने बीजेपी को बताया झूठ का पुलिंदा
जयंत चौधरी ने कहा कि 15-17 नौकरी करने के बाद जवानों को पेंशन समेत सारी सुविधाएं मिलती थीं. मगर अब कैंची चलाई जा रही है, सुविधाओं में कटौती हो रही है और फिर बताने की कोशिश हो रही है कि हमने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि छह महीने की सेना की ट्रेनिंग पर्याप्त नहीं होती. बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए जयंत ने कहा कि 3 करोड़ रोजगार और स्वरोजगार का आंकड़ा 5 करोड़ बताया जा रहा है. देश की आबादी 125 करोड़ है. बीजेपी के झूठ का पुलंदा सबको मालूम है.
UP News: योगी सरकार ने 100 दिनों में जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति, आंकड़ा जानकर हो जाएंगे हैरान