Agniveer Bharti 2024: आगरा में आज से अग्निवीर भर्ती का आयोजन, 12 जिलों के युवा होंगे शामिल, रूट किया गया डायवर्ड
UP News: आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आज से 1 अगस्त तक अग्निवीर रैली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती में यूपी के 12 जिलों के युवा भाग ले रहे हैं.
Agra News: आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हो रही है जिसमे बड़ी संख्या में अग्निवीर अभियार्थी भाग लेंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. आगरा के एकलव्य स्टेडियम पर रूट बदला जाएगा. आगरा में 12 जिलों के युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे जिसका पूरा शेड्यूल सामने आया है. 14 जुलाई से 1अगस्त तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी एकलव्य स्टेडियम में पूरी हो गई है. इस भर्ती रैली में वो युवा भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2024 ऑनलाइन कॉमन एग्जाम पास कर लिया है , जिसमे करीब 15 हजार युवा शॉर्टलिस्ट किए गए थे.
आगरा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली भर्ती रैली तीन चरणों में की जाएगी. जिसमे पहले चरण में आगरा जोन के 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर ट्रेड्समेन के युवा शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक केंद्रीय श्रेणी शामिल होंगी तो वही तीसरे चरण में सिपाही फार्मा श्रेणी शामिल होंगी.
इन जिलों के युवा भर्ती में लेंगे भाग
आगरा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के युवा शामिल है होंगे, वो जिले है आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मैनपुरी और कासगंज शामिल है. अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सभी युवाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए, एडमिट कार्ड दिए समय अनुसार एकलव्य स्टेडियम पर रिपोर्ट करना होगा. सभी युवा अपने प्रमाण पत्र साथ लेकर आए. शनिवार रात 12 बजे से भर्ती रैली शुरू हो जायेगी, पहले दिन ड्रेटसमैन की भर्ती की जाएगी.
आगरा में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर यातायात परिवर्तित किया गया है. क्लब चौराहे से लेकर पीडब्ल्यूडी चौराहे एकलव्य स्टेडियम के सामने सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. ग्वालियर की ओर जाने वाली हल्के वाहन ताराचंद पार्क तिहारा से टैंक चौराहे की ओर जा सकेंगे. एमजी रोड से सदर बाजार की ओर जाने वाले वाहन पीडब्ल्यूडी चौराहे से तारघर चौराहे की ओर जायेंगे.
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में युवाओं को आना शुरू जायेगा. एकलव्य स्टेडियम में सभी युवाओं को रिपोर्ट करना होगा, उसके बाद भर्ती रैली प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 14 जुलाई से 1 जुलाई तक विभिन्न प्रकार के पड़ाव से युवाओं को गुजरना होगा. आगरा जोन में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के करीब 15 हजार युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे. जिस तरह से कड़ी मेहनत करके अग्निवीर की तैयारी की है उसकी परीक्षा से गुजरेंगे.
ये भी पढ़ें: UP News: अब से नो सर-मैडम, सिर्फ दीदी और गुरूजी कहेंगे बच्चे, संभल के स्कूल के लिए आदेश जारी